लड़ाई-झगड़ा करने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट एक बार फिर एक दूसरे के करीब आ गए हैं. शो के आखिरी हफ्ते में शमिता और राकेश एक दूसरे पर प्यार बरसाने के साथ काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं. शो के एक प्रोमो वीडियो में राकेश शमिता से किस मांगते हैं, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देखकर शायद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
शमिता-राकेश और नेहा की मस्ती
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोफे पर लेटे राकेश शमिता से कहते हैं- शमिता आओ और मुझे किस करो. इसपर शमिता हंसते हुए कहती हैं- थैंक्यू वेरी मच और वो किचन में चली जाती हैं. शमिता और राकेश का प्यार देखकर नेहा भसीन राकेश से मस्ती करते हुए कहती हैं- इस लड़की के साथ कनेक्शन बनाना चाहते हो, जो इतना फूफू करती है सारा टाइम. इसपर राकेश कहते हैं कि उन्हें ये काफी पसंद है.
राकेश ने अपने बच्चों को लेकर कही ये बात
इसके बाद शमिता भी वहां आती हैं और मस्ती करते हुए नेहा को सोफे पर लेटे राकेश के ऊपर धक्का देती हैं. तभी नेहा अपना बैलेंस खो देती हैं राकेश के ऊपर गिर जाती हैं. उसी दौरान बिग बॉस सभी घरवालों को फ्रीज कर देते हैं. ऐसे में राकेश, नेहा और शमिता को उसी पोजिशन में काफी देर तक रहना पड़ता है. राकेश जोर-जोर से चिल्लाते हैं मैं इस पोजिशन में नहीं रह सकता हूं. राकेश दर्द में चिल्लाते हुए कहते हैं-मेरे अब और बच्चे नहीं होंगे. इसके बाद तीनो खूब जोर-जोर से हंसते हैं.
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए टीना दत्ता- मानव गोहिल को किया गया अप्रोच? चर्चा में नाम
Bigg Boss 15: रुबीना के बाद 'शक्ति' सीरियल के इस एक्टर की होगी सलमान खान के शो में एंट्री?
बीबी ओटीटी का चर्चित कपल है राकेश-शमिता
बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट बीबी ओटीटी के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. फैंस का दोनों को खूब प्यार और सपोर्ट मिला है. शमिता ने शो में खुलकर राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है. हालांकि, राकेश की फीलिंग्स को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.