scorecardresearch
 

Bigg Boss: पुनीत इस्सर को लेकर गौतम और डियांड्रा में तनातनी

'बिग बॉस' सीजन-8 को शुरू हुए 53 दिन हो गए हैं और लगभग आधा सफर हो चुका है. इस सफर में कई दोस्तियां बनीं हैं और कई दोस्तियां टूटी भी हैं. कई लोगों ने मौकों के मुताबिक अपने संबंधों को इस्तेमाल किया है. आज भी ऐसा ही कुछ नजर आने वाला है.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

'बिग बॉस' सीजन-8 को शुरू हुए 53 दिन हो गए हैं और लगभग आधा सफर हो चुका है. इस सफर में कई दोस्तियां बनीं हैं और कई दोस्तियां टूटी भी हैं. कई लोगों ने मौकों के मुताबिक अपने संबंधों को इस्तेमाल किया है. आज भी ऐसा ही कुछ नजर आने वाला है.

Advertisement

पुनीत को खाना देने को लेकर गौतम और डियांड्रा के बीच तू-तू मैं-मैं भी सुनने को मिलेगी. गौतम देखेंगे कि पुनीत को खाना नहीं मिला है तो वे कहेंगे कि डियांड्रा अपना काम ढंग से नहीं कर रही हैं. फिर डियांड्रा कहेंगी कि वे खाना नहीं चाहते, अगर वे कहेंगे तो वे उन्हें खाना परोस देंगी. वे वॉशरूम चली जाती हैं और पुनीत को खाना नहीं देती हैं. बस इसी को लेकर गौतम हल्ला करता है. डियांड्रा भी पुनीत से बात करती हैं तो वे कहेंगे कि वे गौतम से बात करेंगे.

आज गौतम को उपेन के तौर पर नया दोस्त मिलेगा और दोनों को लंबी बात करते देखा जा सकेगा. उपेन गौतम को अपनी छवि बदलने के लिए कहेंगे और शांत बने रहने की सलाह देंगे. वे कहेंगे कि घरवालों को उनका गुस्सा पसंद नहीं आता है. दिन खत्म होने से पहले अली, पुनीत, डिंपी और गौतम को डियांड्रा की कप्तानी पर बातचीत करते देखा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement