बिग बॉस में अपनी हंगामाखेज और विवादास्पद पारी के लिए कुख्यात रहे इमाम सिद्दीकी फिर से शो पर वापसी कर रहे हैं. वे इस हफ्ते घर में दाखिल होंगे और घर के सदस्यों के लिए कई तरह की चुनौतियां पेश करेंगे.
यह शो का सेकंड लास्ट वीक है. इमाम एक हफ्ते के लिए घर में रहेंगे और घर के सदस्यों की बर्दाश्त करने के हद की परीक्षा करेंगे. इससे यह बात भी सिद्ध हो जाएगी कि रॉशेल, कीथ, मंदाना, प्रिया और ऋषभ फिनाले के सही हकदार हैं भी या नहीं. इस टास्क के आखिर में इमाम को पावर दी जाएगी कि वे एक सदस्य को चुनें जो प्रिंस के साथ सीधे फिनाले में जाएगा और बाकी को नॉमिनेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
शो पर वापसी से इमाम सिद्दीकी खुश हैं और वे कहते हैं, 'मैं बिग बॉस के घर में दोबारा प्रवेश करने पर खुश हूं और वह भी इस अहम मौके पर. यह शो मेरे दिल के काफी करीब है. मैं लोगों का मनोरंजन करने के उद्देश्य से घर में जा रहा हूं औऱ घर में अपनी इस पारी को यादगार बनाऊंगा.'