काम्या बिग बॉस के घर की ऐसी मेंबर हैं जो फेयर गेम में यकीन करती हैं, चाहे यह टास्क हो या फिर कुछ और. लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस का फाइनल करीब आता जा रहा है, काम्या के गेम प्लान में भी बदलाव नजर आने लगा है. काम्या शुरू से ही गौहर की अच्छी दोस्त रही हैं और दोनों की कम ही ठनी हैं.
दरअसल, लग्जरी बजट टास्क के खत्म होने के बाद, बिग बॉस ने कहा कि ऐसे दो नाम सर्वसम्मति से बताए जाएं जो इस हफ्ते के सबसे कमजोर परफॉर्मर रहे हैं. इसके लिए जहां गौहर, कुशाल, एजाज और सोफिया नाम पर चर्चा करने के लिए जुटते हैं, वहीं काम्या अपना नाम बाद में बताने के लिए कहती हैं और इस चर्चा से दूर रहती हैं. इसके बाद बिग बॉस के सामने नाम लेने के लिए कहा जाता है. इस सब के बाद काम्या अरमान और तनिषा से कहती हैं कि मैं किसी भी चालबाजी का हिस्सा नहीं बनूंगी और सही का साथ दूंगी. वे घर में एजाज और गौहर के करीब हो सकती हैं, लेकिन
किसी के लिए गलत फैसला नहीं लेंगी.
यह सुनकर जहां तनिषा और अरमान काम्या की जमकर तारीफ करते हैं, वहीं गौहर काम्या की बातें सुन लेती हैं. इसके बाद से वह काम्या को नजरअंदाज करने लगती हैं. यानी स्पष्ट है कि अब घर में नए समीकरण बनने लगे हैं.