scorecardresearch
 

BIGG BOSS: जहन्नुवासियों ने दिखाया अपना शैतानी चेहरा

जहन्नुमवासियों ने अपना शैतानी भरा चेहरा बिग बॉस के घर में दिखा दिया है. उन्होंने बिग बॉस के घर के सभी नियमों को ताक पर रखकर चोरी करने की कोशिश की.

Advertisement
X
'बिग बॉस' के प्रतियोगी अरमान कोहली
'बिग बॉस' के प्रतियोगी अरमान कोहली

जहन्नुमवासियों ने अपना शैतानी भरा चेहरा 'बिग बॉस' के घर में दिखा दिया है. देर रात जब हर कोई सो रहा था, तब कुशाल, गौहर और अरमान जागे. उन्हें भूख लगी हुई थी, और उन्होंने वह बर्गर चुराने का फैसला किया, जो 'बिग बॉस' ने उनको भेजे थे. उन्होंने छोटी-सी खिड़की से जन्नत की ओर जाने का फैसला किया ताकि वे खाने को वहां से ट्रांसफर कर सकें.

Advertisement

एक-एक करके आसिफ, अरमान और कुशाल जन्नत की ओर गए और जैसे ही उन्होंने बर्गर चुराने के लिए फ्रिज खोला तो वैसे ही अलार्म बज गया. घर के सभी सदस्य जाग गए. घर की कप्तान काम्या ने कहा कि अगर उन्होंने दोबारा घर में घुसने की कोशिश की तो इसकी सख्त सजा मिलेगी, उनका सुबह का ब्रेकफास्ट भी उन्हें नहीं मिल सकता है. लेकिन इससे पहले कप्तान कोई सजा दे पाता, बिग बॉस ने जहन्नुमवासियों के सारे बेड वापस ले लिए.

जब उन्होंने 'बिग बॉस से लड़कियों के बिस्तर वापस करने के लिए कहा तो 'बिग बॉस' ने कहा कि लड़कियों के बिस्तर तभी वापस मिलेंगे जब सभी लड़के पिंजरे में रात गुजारें. अरमान ने ऐसा करने के लिए हां कर दी. जहन्नुमवासियों ने मना कर दिया कि उन्हें बेड नहीं चाहिए. लेकिन अरमान ने आगे बढ़कर पिंजरे में बैठना स्वीकार कर लिया. लड़कियों को उनके बिस्तर मिल गए.

Advertisement

यह उम्मीद कर सकते हैं कि इन शैतानों को शायद इस सजा से कोई सबक मिल सके.

Advertisement
Advertisement