रियलिटी शो बिग बॉस 14 में छह नए चैलेंजर्स के साथ शो की शुरुआत हो चुकी है. अब तक शो में राखी सावंत को छोड़कर बाकी सभी चैलेंजर्स की एंट्री हो गई है. मंगलवार के शो में इन चैलेंजर्स के आने के बाद पहला कैप्टेन्सी टास्क हुआ जो कि काफी मजेदार रहा. वहीं एक दिन के राजा बने राहुल महाजन ने भी सभी को परखा और फिर शुरू हुआ कैप्टेंसी टास्क.
कश्मीरा-अर्शी में हुई बहस
अर्शी खान ने किचन के काम में हाथ बंटाने के लिए कश्मीरा शाह को बुलाया. लेकिन कश्मीरा ने ये कह दिया कि वे अर्शी के कहने से काम नहीं करेंगी. फिर कश्मीरा किचन में आती हैं. उनके आते ही अर्शी ने कहा कि कश्मीरा का कहने का तरीका सही नहीं था और फिर दोनों में बहस शुरू हो गई. हालांकि बाद में कश्मीरा ने अर्शी से अपने बात करने के लहजे के लिए माफी भी मांगी और दोनों के बीच मामला निपट गया.
बिग बॉस ने कैप्टन बनने का दिया मजेदार टास्क
इस कैप्टेन्सी टास्क में बिग बॉस एक दिन के राजा बने राहुल महाजन को कैप्टन चुनने का मौका देते हैं. उन्हें कैप्टन की चैन दी जाती है और अब यह चैन आगे पास होता है. हर राउंड के साथ कैप्टन का चैन हासिल करने वाला नया कैप्टन चुना जाता है.
पहले बजर में राहुल ने एजाज को बनाया कैप्टन
सभी राहुल को अपना तर्क देते हैं और कैप्टन बनाने को कहते हैं. मनु पंजाबी कहते हैं कि वे अपने सीजन में भी कभी कैप्टन नहीं बने तो इस बार उन्हें कैप्टन बनने का मौका दिया जाए. एजाज भी अपना तर्क रखते हैं कि उन्होंने कैप्टेंसी के दौरान बहुत अच्छे से अपना काम किया था. राहुल अपना फैसला सुनाते हैं और एजाज को कैप्टन बनाते हैं.
कैप्टन की चैन मिलने के बाद एजाज दूसरे बजर पर मनु पंजाबी को कैप्टन चुनते हैं. अगले बजर के साथ मनु, अर्शी को कैप्टन का चैन देते हैं. अर्शी चैन आगे बढ़ाते हुए दोबारा एजाज को कैप्टन बनाती हैं. एजाज दोबारा अर्शी को कैप्टन की चैन देते हैं और आखिरी राउंड में अर्शी, मनु को कैप्टन बना देती हैं.
कैप्टन का तमगा हासिल करने के लिए एजाज-रुबीना में हुई झड़प
जब एजाज कहते हैं कि रुबीना, अभिनव और जैस्मिन कैप्टन बनने के लिए कोशिश ही नहीं कर रहे हैं, तब रुबीना एजाज के सामने अपना पक्ष रखती हैं. रुबीना कहती हैं कि एजाज ने ये साफ कह दिया था कि वो किसे कैप्टन बनाएंगे इस मामले में वे बहुत क्लियर हैं, तो उन्हें कन्विंस करने का कोई मतलब नहीं है. इसपर एजाज कहते हैं कि रुबीना ने उन्हें गलत समझा. दोनों के बीच इसी बात पर बहस हो जाती है.
अली को याद कर इमोशनल हुईं जैस्मिन
कैप्टन का चुनाव होने के बाद विकास, जैस्मिन से बात करते हैं. वे कहते हैं कि आप इस वक्त बहुत अकेली लग रही हैं. इसपर जैस्मिन इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि अली के जाने के बाद उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. वे आगे कहती हैं- 'मुझे लगता है कि उस दिन मैं उसे बाहर जाने से रोक सकती थी'.