scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

वीडियो में हिमांशी खुराना बेहोश नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक उनका हाथ हिल जाता है. हालांकि इस पर कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन हिमांशी का हाथ हिलता साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े का दौर शुरू हो गया है क्योंकि शो अपने फाइनल की तरफ बढ़ गया है. ऐसे में सभी सदस्यों के लिए शो में बने रहना जरूरी हो गया है. ऐसे में कई कंटेस्टेंट की जोड़ी भी टूटती दिख रही है, लेकिन घर में एक जोड़ी बहुत मजबूत बनी भी है. असीम रियाज और हिमांशी खुराना की.

एक टास्क के दौरान हिमांशी खुराना के सिर पर चोट लग गई थी तो असीम रियाज काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद असीम रियाज, हिमांशी को उठाकर इलाज के लिए स्टोरेज रूम में ले गए थे. बाद में हिमांशी ठीक हो गई थीं. हिमांशी ने भी ये खुद स्वीकार किया था कि असीम रियाज ने उनका शो में काफी ध्यान रखा है.

BB: शहनाज के एविक्शन से मची सनसनी, एलिमिनेशन की खबरों में कितनी सच्चाई?

Advertisement

अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें हिमांशी खुराना के साथ हुए इस हादसे को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. बिग बॉस खबरी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हिमांशी खुराना बेहोश नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक उनका हाथ हिल जाता है. हालांकि इस पर कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन हिमांशी का हाथ हिलता साफ नजर आ रहा है.

View this post on Instagram

Himanshi khurana exposed by this man nd many others news channels and professional articles. Video credit @diamond23_devil___ !For more lattest updates follow nd share our page 😊@biggbosskhabri._13 #sehnaazgill #asimriaz #siddharthshukla #biggboss #biggboss13 #bb13 #bb #colorstv #dipikakakar #shehnaazgill #sana #biggboss13 #bollywood #salmankhan #urdupoetrylovers #asimriaz #mohabbat #ishq #shayeri #islami #pakistanidrama #viratkohli #faisu #jannatzubair #shehnazgill #siddharthshuklabb13

A post shared by Biggboss 13 (@biggbosskhabri._13) on

Bigg Boss 13 में रचेगा इतिहास, सिडनाज के लिए मेकर्स की स्पेशल प्लानिंग

आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज किया था. हिमांशी खुराना ने आसिम को बताया था कि उनका 9 साल पुराना रिश्ता अब खत्म हो गया है. इसके बाद आसिम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि हिमांशी ने इसका जवाब कोई सटीक नहीं दिया था. आसिम रियाज ने हिमांशी को कहा था कि उन्होंने कभी किसी लड़की को ऐसे प्रपोज नहीं किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement