scorecardresearch
 

हिना खान के बिगड़े बोल- साक्षी तंवर को कहा भैंगी, संजीदा का उड़ाया मजाक

हिना खान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी खूबसूरती के घमंड में उन्होंने टीवी की दो बड़ी एक्ट्रेसेस साक्षी तंवर और संजीदा शेख का मजाक उड़ाया.

Advertisement
X
हिना खान, साक्षी तंवर, संजीदा शेख
हिना खान, साक्षी तंवर, संजीदा शेख

Advertisement

टीवी की लाडली बहू हिना खान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. घर के अंदर अपनी हरकतों और बयानों की वजह से वह दर्शकों और टीवी सेलेब्स का निशाना बन रही हैं. लेकिन इस बार तो हिना ने हद ही कर दी. अपनी खूबसूरती के घमंड में उन्होंने टीवी की दो बड़ी एक्ट्रेसे साक्षी तंवर और संजीदा शेख का मजाक उड़ाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हिना, अर्शी और प्रियांक से बात करती दिख रही हैं. अर्शी हिना से कहती है कि उन्हें साक्षी तंवर खूबसूरत नहीं लगती है. वह हिना से इशारों में साक्षी तंवर की आंखों के बारे में बात करती हैं. इसके बाद जो हिना के बोल बिगड़े फैंस तो उनका ये रूप देखकर दंग ही रह गए. वे नेशनल टेलीविजन पर 'कहानी घर घर की' फेम एक्ट्रेस का मजाक बनाने से नहीं चूकी.

Advertisement

Bigg boss11: मनवीर गुर्जर ने किस बात पर उड़ाया हिना खान का मजाक?

हिना कहती है, हां, उनकी आंखों में थोड़ी दिक्कत है और वो भैंगी हैं. साथ ही वो संजीदा शेख की खूबसूरती पर भी तंज कसती हैं. हिना ने कहा, संजीदा मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैंने उनके साथ कई सारे शोज किए हैं. अगर आप संजीदा को पास से देखोगे तो आप कहोगे कि वो कितनी सुन्दर हैं. वह एक एंजेल ही तरह दिखती हैं लेकिन ऑनस्क्रीन वह संजीदा ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती.

वीडियो में हिना यह कहती दिखाई देती हैं कि अगर मैं खूबसरती की बात करूं तो श्वेता तिवारी, आमना शरीफ मुझे खूबसूरत लगते हैं. वह कहती दिखी कि गोरे लोग स्क्रीन पर अच्छे नहीं लगते. हालांकि शिल्पा शिंदे स्क्रीन पर अच्छी दिखती हैं.

वायरल वीडियो में हिना ने गौहर खान को भी ललकारा. वह अर्शी से कहती हैं कि सोशल मीडिया पर गौहर मुझसे कम पॉपुलर हैं. वो कहती हैं कि गौहर के ट्विटर पर मेरे तुलना से कम लाइक्स हैं.

BIGG BOSS: करण पटेल ने हिना खान को लताड़ा, कहा- भोली सूरत, गंदी नीयत

Advertisement

वैसे, हिना खान सोशल मीडिया पर अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से फैंस खोती जा रही हैं. नेगेटिव इमेज के जरिए पब्ल‍िसिटी बटोरने की जुगत में हिना खान को ऐसा करना भारी ना पड़ जाए क्योंकि पहले ही इंडस्ट्री उनके खि‍लाफ खड़ी नजर आ रही है.

उनके विरोधियों की लिस्ट में रोजाना एक नया नाम जुड़ता है. किश्वर मर्चेंट, काम्या पंजाबी, गौहर खान, मनवीर गुर्जर, करण पटेल, विन्दू दारा सिंह हिना को आड़े हाथ ले चुके हैं. करण पटेल ने तो जैसे हिना के खि‍लाफ सोशल मीडिया पर जंग ही छेड़ दी है. करण एक के बाद एक लगातार उनके खि‍लाफ ट्वीट करते हैं.

Advertisement
Advertisement