scorecardresearch
 

Bigg Boss: समर्थ ने 150 कैमरों के सामने की चोरी, बिगाड़ा गर्लफ्रेंड ईशा का खेल, मिली सजा

बिग बॉस में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. गर्लफ्रेंड की कैप्टेंसी में समर्थ लग्जरी सामान चुराते दिखे. बिग बॉस ने समर्थ की इन हरकतों को हल्के में नहीं लिया. उन्होंने समर्थ को तो कुछ नहीं कहा लेकिन ईशा को सजा दे दी.

Advertisement
X
समर्थ जुरेल-ईशा मालवीय
समर्थ जुरेल-ईशा मालवीय

बिग बॉस सीजन 17 में घर की दूसरी कैप्टन ईशा मालवीय बनी हैं. कैप्टेंसी शुरू होते ही उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने उनका गेम बिगाड़ दिया है. समर्थ की वजह से ईशा की कैप्टेंसी और कपल का रिश्ता दोनों खतरे में आ गया है.

Advertisement

बिग बॉस में किचन बंद

अपकमिंग एपिसोड में आपको ईशा और समर्थ के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी. गर्लफ्रेंड की कैप्टेंसी में समर्थ लग्जरी सामान चुराते दिखे. बिग बॉस ने समर्थ की इन हरकतों को हल्के में नहीं लिया. उन्होंने समर्थ को तो कुछ नहीं कहा लेकिन ईशा को सजा दे दी. बिग बॉस ने अगले आदेश तक किचन को पूरी तरह से बंद कर दिया है. अब वहां घर का कोई भी सदस्य खाना नहीं बना सकता. बिग बॉस का ये फरमान सुन घरवालों को टेंशन हो गई है.

समर्थ ने की चोरी, ईशा को मिली सजा
अंकिता का कमेंट भी प्रोमो वीडियो में सुनने को मिलता है. वो कहती हैं अपनी ही गर्लफ्रेंड की कैप्टेंसी खराब करने पर तुला है. फिर दिल के रूम में समर्थ और ईशा की लड़ाई हुई. एक्ट्रेस कहती हैं- बहुत गलत है समर्थ. तुझे ये नहीं करना चाहिए था. अगर तुझे मेरी कैप्टेंसी से दिक्कत है तो मुझे बोल. ईशा की ये बातें सुनकर समर्थ ने कहा- मेरा मन किया तो मैंने किया. फालतू का ये ड्रामा मत कर.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ईशा-समर्थ की लड़ाई
समर्थ का ईशा की कैप्टेंसी में चीजों को चुराना घरवालों को भी समझ नहीं आया. वैसे बीबी हाउस में समर्थ चोरी करने के लिए फेमस हैं. वो कभी चॉकलेट्, राशन तो कभी एपी फिज को चुराते हुए पकड़े गए हैं. समर्थ और ईशा की आए दिन किसी ना किसी बात पर लड़ाई होती रहती है. लेकिन कुछ देर बाद ही उनका पैचअप हो जाता है. अब देखना होगा इस बार उनके बीच हुई ये लड़ाई कब सुलझती है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement