scorecardresearch
 

Bigg Boss: घर में गौतम के खिलाफ बगावत

जब इंसाफ कानून बन जाता है तो बगावत कर्तव्य. 'बिग बॉस' के घर में 58वें दिन गौतम की प्रजा भी कुछ ऐसे ही हालात से गुजरेगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

जब इंसाफ कानून बन जाता है तो बगावत कर्तव्य. 'बिग बॉस' के घर में 58वें दिन गौतम की प्रजा भी कुछ ऐसे ही हालात से गुजरेगी. गौतम की सिटी में गौतम का कब्जा है. अपनी प्रजा को सुबह चार बजे उठाने से लेकर आधी रात को उनके लिए इलायची का दूध बनाने तक वे उन्हें परेशान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

जब सुबह प्रजा जागती है तो वे ऐसे मूड में नहीं होती कि उनपर कोई शासन चलाए. प्रजा के दिमाग का असंतोष पढ़कर 'बिग बॉस' उन्हें तख्ता पलट का खुफिया टास्क देंगे. इस टास्क के तहत घर के सदस्यों को बगावत करके चार टास्क पूरे करने होंगे. इन चार मिनी टास्क्स में से एक गौतम के रॉयल चैंबर में माइक्रोफोन फिट करना भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें गौतम के पोस्टर बर्बाद करने होंगे और गौतम की मूर्ति भी तोड़नी होगी. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि घरवालों को यह सब गौतम को बिना बताए करना होगा. जैसे प्रणीत घर के सदस्यों को खुफिया टास्क के बारे में बताएंगे तो वे सारे मतभेद भुलाकर गौतम का तख्ता पलट करने के लिए एक हो जाएंगे.

गौतम और प्रणीत की खूब ठनेगी भी. प्रणीत दूध कम होने पर गौतम से उलझ जाएंगे और गौतम पर चिल्लाने लगेंगे. गौतम सजा देने के लिए रात को दो बजे प्रणीत को स्विमिंग पूल में भेज देंगे. इसके बाद भी गौतम और प्रणीत के बीच तकरार जारी रहेगी और गौतम प्रणीत को सजा देना जारी रखेंगे. यह देखना मजेदार होगा कि इस सारे हो-हल्ले के बीच तख्ता पलट के खेल को कैसे अंजाम दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement