scorecardresearch
 

Bigg Boss: जनार्दन बाबा बताएंगे घर के सदस्यों का भविष्य

पिछले तीन दिनों में बिग बॉस के घर में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. घर के सदस्यों को एक साथ लाने के लिए बिग बॉस नया टास्क देते हैं जिसमें सभी लोगों को मिलकर हवन करना होगा. हवन पूरी रात चलेगा. फिर पॉपुलर फेस रीडर जनार्दन बाबा एंट्री करेंगे.

Advertisement
X
कुशाल और संग्राम के साथ जर्नादन बाबा
कुशाल और संग्राम के साथ जर्नादन बाबा

पिछले तीन दिनों में बिग बॉस के घर में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं. घर के सदस्यों के लफड़े और बहसबाजी सबकी जुबां पर रहे हैं. घर के सदस्यों को एक साथ लाने के लिए बिग बॉस नया टास्क देते हैं जिसमें सभी लोगों को मिलकर हवन करना होगा. हवन पूरी रात चलेगा. सुबह की कॉल तक इसे नहीं रोका जाएगा. जब घर के सदस्य गार्डन एरिया में हवन कर रहे होंगे उस समय पॉपुलर फेस रीडर जनार्दन बाबा एंट्री करते हैं.

Advertisement

हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह जाता है और उनके पांव छूता है. बिग बॉस उन्हें इंट्रोड्यूस कराते हैं और बताते हैं कि वे कुछ घंटे घर में रहेंगे और फेस रीडिंग के जरिये उनका भविष्य बताएंगे. संग्राम सबसे पहले बाबा से मिलते हैं और वे खेलों में काफी आगे तक जाएंगे और आंन्ट्रप्रन्योर के तौर पर तरक्की करेंगे. फिर बारी आती है एलि की. वे भी अपने भविष्य को जानने को लेकर बेताब नजर आती हैं. वे कहते हैं कि एलि को 34 साल की उम्र तक जाकर बतौर ऐक्ट्रेस पहचान मिल पाएगी और फिर बिजनेसमैन से शादी हो जाएगी. बाबा फिर कुशाल को बुलाते हैं, बिगड़ैल लड़के को लेकिन कहते हैं कि उसका फ्यूचर ब्राइट है. प्रत्युषा, काम्या और एंडी भी फेस रीड करवाते हैं और बाबा से अच्छा फीडबैक मिलने पर खुश हो जाते हैं.

Advertisement

सब की बारी खत्म होने पर बिग बॉस जनार्दन बाबा को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और पांच फाइनलिस्ट के नाम बताने को कहते हैं. वे सबको शुभकामनाएं देने के साथ लौट जाते हैं. क्या बाबा की भविष्यवाणियां सच होंगी, यह तो समय बताएगा.

Advertisement
Advertisement