हमेशा की तरह सलमान खान ने शनिवार को भी घर के सदस्यों को नहीं बख्शा. उन्होंने सचिन जोशी को लेकर किए गए कमेंट्स पर कुशाल टंडन की खूब खबर ली. इस बात पर भी उन्होंने कुशाल को घेरा कि उनके पिता ढाई-तीन लाख लोगों को उन्हें वोट डालने के लिए कह रहे हैं क्योंकि कुशाल को गौहर से बात करते हुए दिखाया गया था.
शनिवार को शो पर सोहेल खान ने आकर सलमान खान की फिल्म जय हो का ट्रेलर भी रिलीज किया.
अब जब खेल को खत्म होने में दो हफ्ते का समय रह गया है तो ऐसे में शनिवार को काम्या घर से बाहर हो गईं. हालांकि उन्होंने इस हफ्ते टास्क में बेहतरीन काम किया था और 41 घंटों तक बॉक्स में बैठकर रिकॉर्ड बनाया था.
काम्या ने रिकॉर्ड को अपनी सबसे बड़ी अचीवमेंट बताया. खास यह कि काम्या को एजाज और कुशाल की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा है क्योंकि उन्होंने नॉमिनेशंस को डिस्कस किया था. जिसके बाद ही घर के सभी सदस्यों को नॉमिनेट होना पड़ा था.