scorecardresearch
 

Bigg Boss: करिश्मा ने सोनाली को सिखाया घर में रहने का फंडा

आज सोनाली करिश्मा से अपने दर्द को बखूबी ब्यां करती नजर आएंगी और यही नहीं, करिश्मा भी सोनाली को दिल खोलकर अपनी राय देंगी.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

आज सोनाली करिश्मा से अपने दर्द को बखूबी ब्यां करती नजर आएंगी और यही नहीं, करिश्मा भी सोनाली को दिल खोलकर अपनी राय देंगी. सोनाली करिश्मा से कहेंगी कि उन्होंने ऐसा क्या किया है कि घर के उसके दोस्त उसके ही खिलाफ हो जाते हैं, चाहे वह सुशांत हो या फिर उपेन. उसके बाद करिश्मा सोनाली को लेक्चर देंगी कि वे घर में क्या कर रही हैं. वे कहती हैं कि उन्हें उसे सिखाने का कोई हक नहीं है, लेकिन फिर भी वह कहना चाहेंगी कि उन्हें गेम खेलना चाहिए.

Advertisement

करिश्मा कहेंगी कि उनकी सबके साथ दोस्ती है लेकिन वे किसी के भी साथ इमोशनली नहीं जुड़ी हुई हैं क्योंकि यह गेम है और हर किसी को गेम को गेम की तरह खेलना चाहिए, और उसका असर जिंदगी पर नेगेटिव नहीं पड़ने देना चाहिए. वे कहेंगी कि डियांड्रा और उपेन उनके करीबी दोस्त हैं लेकिन फिर भी वे इतनी इमोशनल नहीं होती हैं. वे अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी किसी से बात नहीं करती हैं क्योंकि यह बात उनके खिलाफ जा सकती है. सोनाली कुछ कहेंगी नहीं लेकिन वे करिश्मा की बात से सहमत नजर आएंगी. तो क्या सोनाली करिश्मा की राय मानेंगी?

Advertisement
Advertisement