scorecardresearch
 

Bigg Boss: डियांड्रा से खफा हुईं करिश्मा तन्ना

बिग बॉस के घर कोई भी रिश्ता लंबा नहीं चलता. हर हफ्ते और हर नए टास्क के साथ रिश्तों में बदलाव भी नजर आता है. आज ऐसा ही कुछ करिश्मा तन्ना और डियांड्रा के बीच भी नजर आएगा.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

बिग बॉस के घर में कोई भी रिश्ता लंबा नहीं चलता. हर हफ्ते और हर नए टास्क के साथ रिश्तों में बदलाव भी नजर आता है. अब रिश्तों की होगी परख

Advertisement

जजमेंट डे टास्क के दौरान कैप्टेन डियांड्रा को घर के एक सदस्य की इच्छा पूरी करनी होगी. डियांड्रा डिंपी की इच्छा पूरी करेंगी और पुनीत को जेल से आजाद कर देंगी. करिश्मा डियांड्रा से कहती हैं कि उन्होंने उनका नाम न लेकर डिंपी का नाम क्यों लिया.Bigg Boss 8: घर में एंट्री लेंगी गौहर की बहन निगार खान

डियांड्रा कहेंगी कि करिश्मा ने दो इच्छाओं की बात कही थी, एक या तो पुनीत को आजाद कर दिया जाए या फिर उनकी मां बात करा दी जाए. डियांड्रा बताएंगी कि करिश्मा पुनीत को आजाद कराने से ज्यादा अपनी मां से बात करना चाहती थीं. जबकि डिंपी की सिर्फ एक ही इच्छा थी.Bigg Boss: सुशांत हुए घर से बाहर

करिश्मा अपना पक्ष रखते हुए कहती हैं कि यह कहना गलता होगा क्योंकि उन्होंने पहले पुनीत को आजाद करने के लिए कहा और डियांड्रा ने उन्हें गलत समझा. दोनों के बीच कोई समाधान नहीं निकलेगा. लेकिन यह साफ है कि डियांड्रा को लेकर करिश्मा के मन में कुछ-कुछ आ गया है. डियांड्रा समझाने की कोशिश करेंगी देखें यह कोशिश कितनी काम आएगी. BIGG BOSS के घर में 'किल दिल' का धमाल...

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement