scorecardresearch
 

Bigg Boss: कौन बनेगा नंबर वन खिलाड़ी

बिग बॉस के घर को नौ हफ्ते गुजर चुके हैं और बेस्ट बनने की दौड़ हर दिन के साथ और भी तेज होती जा रही है. हर कोई खुद को सिद्ध करके जीत हासिल करना चाहता है. आज भी कुछ ऐसा ही होगा.

Advertisement
X

बिग बॉस के घर को नौ हफ्ते गुजर चुके हैं और बेस्ट बनने की दौड़ हर दिन के साथ और भी तेज होती जा रही है. हर कोई खुद को सिद्ध करके जीत हासिल करना चाहता है. इसी वजह से उनमें मतभेद भी पैदा हो जाते हैं. जिससे बेवजह ही उनके बीच लड़ाइयां हो जाती हैं.

कमांडो टास्क खत्म होने के बाद, बिग बॉस काम्या को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और दो-दो नाम लेने के लिए कहते हैं जिन्हें सबसे खराब और अच्छे का खिताब मिलेगा. यह नाम सबकी सहमति से तय होंगे. घर के सभी सदस्य वोटिंग सिस्टम का सहारा लेने की बात करते हैं, ताकि सबकी राय मिल सके. दूसरों के विपरीत, काम्या मांग करती हैं कि उन्हें बेस्ट में रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट जीते हैं.

लेकिन एंडी, गौहर और तनिषा इससे सहमत नहीं होते और कहते हैं कि उनके सीक्रेट टास्क की वजह से उन्हें कई पॉइंट खोने पड़े हैं. काम्या इससे इनकार कर देती हैं और अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बातें करती रहती हैं. काम्या के अलावा गौहर, तनिषा और संग्राम के नाम नंबर वन की पोजीशन के लिए आगे आते हैं. बाद में सोफिया भी इस दौड़ में शामिल हो जाती हैं और खुद को नंबर वन पोजीशन का दावेदार बताती हैं. काफी बातचीत के बाद, घर के सदस्य काम्या और संग्राम को बेस्ट और एजाज और प्रत्युषा को सबसे खराब परफॉर्मर बताते हैं.

नया मोड़ उस समय आता है जब तनिषा को यह पता चलता है कि उनके समेत काम्या और गौहर को भी बराबर वोट मिले हैं. जहां काम्या गौहर को अपने पक्ष में वोट देने के लिए कहती हैं तो वहीं अरमान सोफिया से कहते हैं कि वे तनिषा के पक्ष में अपना वोट बदल दें. है न नया मोड़.

Advertisement
Advertisement