बिग बॉस के घर का हर सदस्य जानता है कि घर के नियम-कायदों को मानना कितना जरूरी है. लेकिन इस सब के बावजूद ऐसे कई मौके आते हैं, जब घर के सदस्य इन नियमों को ताक पर रख देते हैं.
बिग बॉस समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं. लेकिन चेतावनी का फायदा न होता देख, बिग बॉस ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. नियम तोड़ने के मद्देनजर बिग बॉस 24 घंटे के लिए रसोई को बंद रखने का फैसला लेते हैं.
बिग बॉस ने घर के सदस्यों को इंग्लिश में बात करने से मना किया था. आम तौर पर नियम तोड़ने वालों में तनिषा और अरमान, गौहर और कुशाल शामिल हैं. ये लोग लाइट जलने के बाद भी इंग्लिश बोलते रहते हैं और कई बार उनके माइक्स भी उतरे हुए मिले हैं. घर के सदस्य आपस में नॉमिनेशन प्रक्रिया पर भी बात कर रहे थे, जो गलत है. इसी की वजह बिग बॉसा ने 24 घंटे के लिए घर की रसोई बंद कर दी.