बिग बॉस के घर को छोड़ने से पहले तनिषा को लेकर कुशाल के व्यवहार को लेकर काफी कुछ कहा गया था. एक टास्क के दौरान कुशाल ने न सिर्फ तनिषा को लेकर ताने मारे थे, बल्कि उनके फैमिली बैकग्राउंड और करियर को भी बीच में लाए थे. इस पर सलमान खान भी गुस्सा गए थे.
अब कुशाल ने घर में वापसी कर ली है और वे इस क्लीयर एजेंडा के साथ आए हैं कि वे सब लोगों के साथ अपने गिले-शिकवे दूर कर लेंगे. इसकी शुरुआत वे एंडी को गले लगाने से करते हैं. अगला उनका कदम तनिषा हैं. वे उनसे बात करते हैं और कहते हैं कि जो कुछ उन्होंने उनसे कहा उसका उन्हें पछतावा है. तनिषा ने बताया कि उन्हें कुशाल की बातों से काफी आघात पहुंचा है. वे कहते हैं कि उन्हें अपने इस कदम का पछतावा है. वे तनिषा से कहते हैं कि वे जिंदगी भर उनका दोस्त बने रहना चाहते हैं और वे उन्हें किसी भी तरह से आहत नहीं करेंगे. तनिषा कुशाल के पछतावे को खुले दिल से स्वीकार करती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं.
पंचिंग पैड
बाद में काम्या कहती हैं कि घर के सदस्यों को एक्टिविटी रूम में जमा होना होगा. उन्हें दो टीमों में बांटा जाएगा. टीम ए में कुशाल, काम्या, गौहर और अरमान होंगे. टीम बी में एंडी, संग्राम, एली और एजाज होंगे जबकि तनिषा इस सब पर नजर रखेंगी. टास्क में उन्हें पंच पैड पर पंच मारकर पॉइंट्स जीतने होंगे. संग्राम की टीम बेहतर प्रदर्शन करके जीतेगी.
एजाज को हुआ इश्कएजाज काम्या के आगे अपने प्यार का इजहार करते नजर आएंगे. वे कहेंगे कि उन्हें गौहर से प्यार हो गया है और कुशाल की घर में एंट्री उन्हें पसंद नहीं आई है. वे काम्या के लापरवाह रवैये से नाराज हो जाते हैं. काम्या उनसे शांत रहने और चीजों को सुलझाने की बात कहती हैं.