आखिरकार दो प्रेमी आज जुदा हो जाएंगे और किसी के पापा के वोट भी काम नहीं आ सकेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के घर के एंग्री यंगमैन कुशाल टंडन की, जिन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक शो में खूब मसाला दिया. लेकिन आज वे बिग बॉस के घर से चलते बनेंगे.
पहले से ही हफ्ते के बीच में घर से किसी सदस्य के जाने की बातें हो रही थीं. इस हफ्ते एजाज, कुशाल और गौहर नॉमिनेट थे. इसलिए तीनों पर घर से बाहर होने की तलवार लटक रही थी. ऐसे में आज कुशाल और गौहर में से कुशाल को कम वोट मिलने की वजह से वे घर से रुखसत हो गए.
वैसे पिछले हफ्ते कुशाल ने यह कहकर सलमान खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था कि उनके पापा दो ढाई लाख लोगों को उन्हें सेव करने की खातिर एसएमएस करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन लगता है उनकी यह रणनीति इस हफ्ते काम नहीं आ सकी और वे कहीं चूक गए. अब चैनल के सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो रही है कि कुशाल टंडन की विदाई हो गई है. अब गौहर क्या करेंगी?