Bigg Boss: फिजाओं में घुला प्यार, गौतम-डियांड्रा और उपेन-सोनाली का प्रेम-रस
बिग बॉस के घर में प्यार और नफरत तो साथ-साथ चलने वाली चीजें हैं. आज घर की फिजाओं में प्यार खुला नजर आएगा. गौतम और डियांड्रा को साथ समय गुजारते देखे जा सकेगा.
X
- नई दिल्ली,
- 21 नवंबर 2014,
- (अपडेटेड 21 नवंबर 2014, 7:50 PM IST)
बिग बॉस के घर में
प्यार और नफरत दो साथ-साथ चलने वाली चीजें हैं. आज घर की फिजाओं में प्यार खुला नजर आएगा. गौतम और डियांड्रा को साथ समय गुजारते देखा जा सकेगा. वे दोनों बातें करेंगे और एक-दूसरे से घुलते-मिलते नजर आएंगे. जब डियांड्रा बाथरूम एरिया में होती है तो गौतम उनसे माफी मांगते हैं और उन्हें गले लगा लेंगे. वे दोनों बातें करते दिखेंगे और लिविंग रूम के काउच के पीछे और करीब आएंगे.
यही नहीं, घर में एक दूसरी जगह भी प्रेम की पींगें पड़ रही हैं. उपेन और सोनाली का प्रेम परवान चढ़ रहा है. अधिकतर लोगों को झूमने के लिए संगीत की जरूरत पड़ती है लेकिन प्रेम की धुन में मदमस्त सोनाली-उपेन को किचन एरिया में सबको नजरअंदाज कर नाचते हुए देखा जा सकेगा. इसके अलावा आज घर में कैप्टेंसी का मुकाबला होगा तो वहीं लग्जरी बजट टास्क का इनाम भी मिलेगा. यानी मसाला भरपूर है.