कहा जाता है कि जहां ज्यादा प्रेम होता है, खटास भी वहीं पैदा होती है. ऐसा ही कुछ गौहर और कुशाल के संबंधों में भी देखने को मिलेगा. एक दूसरे को लेकर इनकी दीवानगी जितनी बढ़ रही है, दोनों में तनाव भी उतना ही बढ़ता नजर आ रहा है. कुशाल के लिए चिंता का एक विषय एजाज की गौहर को लेकर बढ़ती दीवानगी भी है. काम्या के जाने के बाद से घर के सदस्यों का मूड ऑफ हो गया था. सबको चहकाने के लिए बिग बॉस एक डांस नंबर बजाते हैं.
जब घर के सभी सदस्य डांस फ्लोर पर डांस कर रहे होते हैं, उसी समय कुशाल और एजाज इस मस्ती से बाहर रहने का फैसला लेते हैं और कोने में अकेले बैठे नजर आते हैं. गौहर कुशाल से कहती है कि वे उनके साथ डांस फ्लोर पर आ जाएं और डांस करें. लेकिन वे गौहर की इस गुहार पर कोई ध्यान नहीं देते हैं, वे एजाज को बुला लेती हैं. यह बात कुशाल को नागवार गुजरती है और वे वहां से उठकर चले जाते हैं. गौहर इस बात को समझ जाती हैं और वे कुशाल को बाहर लाने की कोशिश करती हैं.
हालांकि कुशाल उखड़े हुए ही रहते हैं. यही नहीं, गौहर जब उन्हें खाना खाने के लिए कहती हैं तो वे खाने से इनकार कर देते हैं और ऐसा करते हैं जैसे सो रहे हैं. एजाज, संग्राम के सामने अपना रोना रोते नजर आते हैं. संग्राम एजाज को सलाह देते हैं कि वे उन दोनों से दूरी बनाए रखें. कुशाल और गौहर के बीच तकरार कायम रहती है. वे अगले दिन भी बात नहीं करते हैं और बातचीत से बचते नजर आते हैं.