scorecardresearch
 

Bigg Boss: मैदान-ए-जंग बना बिग बॉस का घर

हम अभी तक देखते आए हैं कि बिग बॉस के घर के सदस्य लगातार एक-दूसरे से लड़ते आए हैं. लेकिन इस बार उन्हें बाहरी लोगों से लड़ते देखा जा सकेगा. आज घर के सदस्यों को मिलिट्री टास्क मिलेगा.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर में जंग
बिग बॉस के घर में जंग

हम अभी तक देखते आए हैं कि बिग बॉस के घर के सदस्य लगातार एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें बाहरी लोगों से लड़ते देखा जा सकेगा. दिन की शुरुआत में बिग बॉस उन्हें मिलिट्री टास्क देंगे, उन्हें सैनिकों जैसे कपड़े पहनने होंगे और शत्रुओं से लोहा लेना होगा.

Advertisement

गार्डन एरिया को मैदान-ए-जंग में तब्दील कर दिया जाएगा और घर के सदस्यों को सैनिकों जैसा जीवन जीना होगा. वे गार्डन एरिया में ही खाना पकाएंगे, खाएंगे और सोएंगे. उनमें से एक बंदे को हर वक्त ट्रेडमिल पर रहना होगा.

युद्ध के समय में भी जब बाकी कमांडो दुश्मनों से बचाव कर रहे होंगे तो भी एक सदस्य को ट्रेडमिल पर चलना होगा. एली कप्तान होने के नाते सेना की जनरल होंगी और उनकी निगरानी में टास्क करने के लिए कहा जाएगा.

घर के सदस्यों को दिन में कम से कम तीन ड्रिल करनी होंगी और जनरल के आदेश मानने होंगे. दिन में उन्हें तीन हमलों का सामना करना होगा और जनरल को घायल होने से बचाना होगा. वे पहली जंग जीत जाएंगे और बेहतरीन टीम के तौर पर उभरेंगे. लेकिन दूसरी जंग में शत्रु कमांडो पर पानी से गुब्बारों से हमला करेंगे, जिसमें एजाज और काम्या घायल हो जाएंगी.

Advertisement

एजाज और एंडी नियमों का पालन नहीं करेंगे, जिसके लिए उन्हें सजा मिलेगी. यह टास्क रात को भी जारी रहेगा और उन पर किसी भी वक्त हमला हो सकता है. देखें इस जंग में किसकी जीत होती है?

Advertisement
Advertisement