बिग बॉस 17 जरा हटके है. थीम और फॉर्मेट की यहां बात नहीं हो रही है. ये पहली बार होगा शायद जब मेकर्स अपने ही शो की वॉट लगाते नजर आए. सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का मेकर्स ने खुद ही गेम डिफ्यूट कर उनके ट्रैक को ठंडा बनाया. इन दमदार खिलाड़ियों की गेम बिगाड़कर बिग बॉस को क्या मिला, जानकारी नहीं, क्योंकि ऐसा करके टीआरपी तो बढ़ी नहीं.
दूसरी तरफ जो गेम रोमांचक हो सकता था वो बोरिंग बन गया. जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें बिग बॉस ने टारगेट कर कमजोर बनाया.
विक्की जैन
विक्की जैन को अपना वजूद बनाना था इसलिए वो बिग बॉस में आए. बिग बॉस में आने से पहले वो इंडस्ट्री में अंकिता के पति के रूप में जाने जाते थे. जैसे ही विक्की ने गेम में एंट्री ली, अपने मस्तमौला और शार्प गेम खेलने के अंदाज ने उन्हें सबका फेवरेट बना दिया. ऐसा लगा विक्की सालों से बिग बॉस पर रिसर्च कर रहे थे, वो बिग बॉस का घोल पीकर आए हैं. विक्की को मास्टरमाइंड का टैग मिलने लगा. पूरा घर उनके इशारे पर नाचता था. अंकिता साइडलाइन हो गईं और विक्की शाइन करने लगे. विक्की बिग बॉस की हर चाल का जवाब दे रहे थे. लेकिन भला मेकर्स को ये कैसे हजम होता कि कोई उनकी प्लानिंग से आगे निकले.
इसलिए विक्की जैन को गेम में डिफ्यूज करने की बार-बार कोशिश हुई. पहले नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के जरिए फिर पत्नी अंकिता लोखंडे का मेकर्स ने सहारा लिया. तब भी विक्की का डंका बजता रहा. फिर होस्ट सलमान खान से विक्की की क्लास लगवाई. दबंग खान की बातों ने विक्की को सोचने पर मजबूर किया और वो बैकफुट पर खेलने लगे. तब से लेकर अब तक विक्की बैकफुट पर ही खेल रहे हैं. गेम को लेकर उनका मास्टरमाइंड स्ट्रोक नहीं निकल रहा है. सोचिए अगर विक्की को डिफ्यूज नहीं किया गया होता तो शो की ऑडियंस को कितना बढ़िया गेम देखने को मिलता.
मुनव्वर फारुकी
मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 में गुड बॉय की इमेज लेकर आए थे. लेकिन कॉमेडियन की ये गेम मेकर्स को टीआरपी नहीं देता. क्योंकि मुनव्वर को ऑडियंस विनर मैटिरियल मानती है इसलिए मेकर्स उनसे सेंसेशनल मूव्स चाहते थे. बार-बार सलमान खान के समझाने पर भी जब मुनव्वर नहीं सुधरे तो उनकी इमेज की मेकर्स ने धज्जियां ही उड़ा दी. मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड को शो में लाकर उनका केस इतना मुश्किल बना दिया कि आज की तारीफ में मुनव्वर मजाक बनकर रह गए हैं. किसी कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ को अटैक कर टीआरपी बटोरने के लिए मेकर्स की जमकर आलोचना हो रही है. मुनव्वर का गेम इस कदर खराब हुआ कि उनका गेम शो जीतना अब ऑडियंस को श्योर नहीं है.
अंकिता लोखंडे
टीवी की फेवरेट बहुरानी अंकिता लोखंडे रियलिटी शो की सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी हैं. लेकिन पति के चक्कर में उनका गेम ऊपर नीचे होते रहता है. कई बार अंकिता का गेम मेकर्स ने अप करने की कोशिश की है. फिर टीआरपी के लिए बिग बॉस ने अंकिता की पोल खोलकर रख दी.
खानजादी
खानजादी का बिग बॉस में एविक्शन कईयों के लिए शॉकिंग था. वो शुरुआत से ही अच्छा खेल रही थीं. अपने लिए स्टैंड रखने का दम रखती थीं. लेकिन अभिषेक कुमार के प्यार में वो ऐसा फंसीं कि उनकी गेम खराब हो गई. अभिषेक ने उन्हें शॉक करते हुए घरवालों के सामने बेइज्जत किया. इस सदमे से वो बाहर आती इससे पहले करण जौहर और सलमान खान ने उनकी क्लास लगा दी. उनकी बीमारी का शो में मजाक बना दिया गया. बार-बार खानदाजी पर अटैक कर उन्हें वीक बनाया गया. अंत में शो से आउट ही कर दिया.