scorecardresearch
 

Bigg Boss: जन्नत और जहन्नुम का मेल

बिग बॉस का घर शुरू में जन्नत और जहन्नुम दो भागों में बंटा था, उसे अब मिलाया जा रहा है ताकि घर के सभी सदस्यों को जन्नत में आने का मौका मिले.

Advertisement
X
एक हुए जन्नत और जहन्नुम
एक हुए जन्नत और जहन्नुम

बिग बॉस को अप्रत्याशित बातों के लिए जाना जाता है. और यही बातें दर्शकों को अपने टेलीविजन सेट से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देती हैं. इस बार बिग बॉस की कहानी में जबरदस्त मोड़ है. बिग बॉस का घर शुरू में जन्नत और जहन्नुम दो भागों में बंटा था, उसे अब मिलाया जा रहा है ताकि घर के सभी सदस्यों को जन्नत में आने का मौका मिले.

पिछले चार हफ्ते से जन्नत और जहन्नुम में रह रहे घर के सदस्य साप्ताहिक तबादले के अनुसार चलते थे. लेकिन अब से घर के सदस्यों को एक जैसी सुविधाएं और लग्जरी मिलेगी. हालांकि घटनाओं में अचानक बदलाव का यह मतलब नहीं है कि सदस्यों के अब बिग बॉस के घर में मजे होंगे. पहले से बेहतर हालात वाली रहन-सहन की दशाओं के साथ जन्नत हाउस में बेड और बैठने का स्थान पहले जितना ही रहेगा. इसलिए यह सदस्यों के लिए चिंता का कारण बन गया है. फिलहाल इस घर में सिर्फ 10 सदस्यों के सोने के लिए ही जगह है यानी सिर्फ 5 डबल बेड हैं. इसलिए अब खेल यही है कि घर के सदस्य कैसे सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक प्रतिभागी आराम से सो सकें.

बदलते माहौल और घर के सदस्यों के बीच बदलते रिश्तों के साथ यह सभी के लिए परीक्षा की घड़ी होगी कि क्या वे एक छत के नीचे रह सकते हैं. कुछ भी हो, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जो जन्नतवासी ऐश-ओ-आराम से रह रहे हैं वे अपनी कुछ जगह बलिदान करेंगे और अपने साथी जहन्नुमवासियों का स्वागत करेंगे.

Advertisement
Advertisement