scorecardresearch
 

Bigg Boss: मिनिषा ने जीत लिया पुनीत इस्सर का दिल

'बिग बॉस' के घर में भावनात्मक रूप से कई तरह की ठेस पहुंचती रहती हैं. ऐसा ही आज भी जारी रहने वाला है. लग्जरी बजट टास्क घर में जारी है और यह कई सदस्यों के लिए आंखें खोल देने वाला अनुभव रहेगा.

Advertisement
X
Big Boss
Big Boss

'बिग बॉस' के घर में भावनात्मक रूप से कई तरह की ठेस पहुंचती रहती हैं. ऐसा ही आज भी जारी रहने वाला है. लग्जरी बजट टास्क घर में जारी है और यह कई सदस्यों के लिए आंखें खोल देने वाला अनुभव रहेगा.

Advertisement

फोन बूथ की पहली शिकार करिश्मा तन्ना थीं, लेकिन वे अपने दिमाग से अपने टास्क को सफलता से पूरा कर गईं. उनके बाद आज पुनीत फोन बूथ में जाएंगे. वे अपने पहले टास्क के लिए करिश्मा और डियांड्रा को मनाते नजर आएंगे कि वे अपना मेकअप का सामान बिग बॉस को दे दें. रात भर जागने के बाद पुनीत दोनों को इस बात के लिए मनाने पर राजी हो जाएंगे कि वे अपना सामान बिग बॉस को दे दें.

मुश्किल भरी रात के बाद पुनीत से कहा जाएगा कि वे एक नाम लें जिसे पर वे सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. उसके बाद उनसे कहा जाएगा कि उन्हें प्रणीत को इस बात के लिए मनाना है कि वे सुशांत और आर्य के खिलौने चुरा लें. इस टास्क को प्रणीत पूरा करते नजर आएंगे और पुनीत का दूसरा टास्क भी पूरा हो जाएगा. पुनीत मिनिषा का नाम लेंगे इसके लिए मिनिषा को कूड़ा इकट्ठा करने का टास्क दिया जाएगा और उसे मिनिषा आसानी से पूरा करेंगी. पुनित की आंखों में यह देखकर आंसू आ जाएंगे कि जिस लड़की के साथ पिछले कुछ समय से उनके विचार नहीं मिल रहे थे, उसी ने उनकी मदद की.

Advertisement

पुनीत यह कहते नजर आएंगे कि यह उनके लिए बड़ा मौका है और वे मिनिषा के पांव छूकर उनका आभार जताना चाहते हैं. इस इमोशनल माहौल के बाद पुनित अपनी जगह सुशांत को बिठा देंगे जहां पुनीत और करिश्मा अपना टास्क करने में सफल होंगे, वहीं यह देखना मजेदार होगा कि सुशांत क्या नतीजा देते हैं.

Advertisement
Advertisement