सलमान खान ने शनिवार को सस्पेंस पैदा करते हुए घर से दो लोगों को निकालने की बात कही और पुनीत इस्सर के साथ मिनिषा लांबा को घर से बाहर कर दिया. हालांकि उन्हें एक अलग कमरे में बिठा दिया गया था. रविवार को 'किल दिल' की टीम आई थी, जिसमें गोविंदा, अली जफर, रणवीर सिंह और अली जफर भी आए थे.
रविवार को वीकएंड एपिसोड में आखिरकार मिनिषा लांबा को घर से बाहर कर दिया गया. यानी पुनीत इस्सर वापस घर में प्रवेश कर गए. खैर, 'बिग बॉस' के घर में मिनिषा का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा और वे हमेशा ही गलत वजहों से ही सुर्खियों में रहीं.
हालांकि जाते-जाते मिनिषा से एक अच्छा काम किया और गौतम, पुनीत और प्रीतम को सेवक के रोल से मुक्त कर दिया. मिनिषा से सुशांत को सबका सेवक बना दिया है. यानी अब जो सेवक बना है उसे घरवालों के सभी कार्यों को अंजाम देना होगा.