बिग बॉस के घर में एक बार फिर से लग्जरी टास्क का दिन आ गया है. बिग बॉस ने आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपया नाम से टास्क दिया है, जिसमें जहन्नुमवासियों को पैसा कमाना है. अगर जहन्नुमवासियों को जन्नत के लोगों से कुछ भी लेना है, तो इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे. चाहे वह खाना हो, पानी या नहाने के लिए गर्म पानी.
इसके अलावा उन्हें अपने पहले 500 रु. जन्नतवासियों को बतौर सेफ डिपॉजिट देने होंगे. वे बैंक के तौर पर भी काम करेंगे. 500 रु. जमा करने के बाद ही उन्हें खाना और अन्य चीजें मिल सकेंगी. बेचने के लिए रखे गए सामान की कीमतें तय करना जन्नतवासियों के हाथ में होगा.
जिस टीम के पास टास्क के खत्म होने पर ज्यादा पैसा होगा, उसे लग्जरी बजट का विजेता घोषित किया जाएगा. जहन्नुमवासी इस टास्क को गंभीरता से लेते हैं और वे जन्नतवासियों से कुछ भी खरीदने से साफ इनकार कर देते हैं. उन्हें फलों और प्रोटीन शेक्स पीते हुए देखा जाता है.
जब जन्नतवासी उन्हें सस्ती दरों पर खाना देने पर राजी हो भी जाते हैं तो भी वे खरीदते नहीं हैं. इसकी वजह से, सामान की तय की गई कीमतों को लेकर जन्नत और जहन्नुमवासियों को आपस में बहस करते हुए देखा जाता है. यानी आग लगती ही जा रही है.