scorecardresearch
 

Salman khan संग मनेगा Bigg Boss फैंस का न्यू ईयर, शो में चार चांद लगाएंगे ये सेलेब्स

साल 2021 का आखिरी दिन आपको सलमान खान और जगमगाते सितारों के साथ वीकेंड का वार में बिताने को मिलेगा. शो में चार चांद लगाने के लिए आएंगे अनु मलिक, धर्मेंद्र, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और म्यूजिक कंपोजर शेखर.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस के सेट पर होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन
  • सलमान संग सितारों की सजेगी महफिल
  • बीबी वीकेंड में मेहमान बनेंगे ये सितारे

नए साल का जश्न मनाने के लिए आपने प्लान्स बना लिए होंगे. ऐसे में आपका फेवरेट शो बिग बॉस भला क्यों पीछे रहे? जी हां, शो के मेकर्स ने भी आपके नए साल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने की पूरी प्लानिंग कर ली है. 31 दिसंबर की रात को सलमान खान के साथ मनेगा नए साल का जश्न.

Advertisement

सलमान खान के साथ मनेगा बिग बॉस लवर्स का न्यू ईयर

कलर्स पर शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसके मुताबिक साल 2021 का आखिरी दिन आपको सलमान खान और जगमगाते सितारों के साथ वीकेंड का वार में बिताने को मिलेगा. शो में चार चांद लगाने के लिए आएंगे अनु मलिक, धर्मेंद्र, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और म्यूजिक कंपोजर शेखर.

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रात 10.30 बजे से सलमान खान के साथ सजेगी सितारों की महफिल. तो देर किस बात की है, आप बिना समय बर्बाद करें अपना प्लान सेट करें और खुद को 31 दिसंबर की रात 10.30 बजे तक एकदम फ्री रखें. फैंस को अगले साल बिग बॉस सीजन 15 का विनर भी मिल जाएगा. शो अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है.

Advertisement

Rhea Kapoor Corona Positive: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाराज रिया कपूर, बताया कैसे हैं लक्षण
 

बिग बॉस मे राखी सावंत फिनाले में अपनी जगह बना चुकी हैं. राखी के बाद अभी तक किसी को टिकट टू फिनाले टास्क जीतने में कामयबी नहीं मिली है. हर बार कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले टास्क रद्द करा रहे हैं. इसका परिणाम अपकमिंग एपिसोड में घरवालों को भुगतना पड़ेगा. बुधवार के एपिसोड में मिड वीक एलिमिनेशन होगा. देखना होगा फिनाले के इतनी करीब पहुंचकर कौन एविक्ट होता है.

 


 

Advertisement
Advertisement