बिग बॉस टीवी का सुपरहिट शो बन गया है. शो की टीआरपी की श्रेय घर के सदस्यों को जाता है. घर में रोजाना नई-नई चीजों से कंटेस्टेंट दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. प्यार के साथ घर में लड़ाई भी देखने को मिल रही है.
अब घर में नया विवाद लग्जरी बजट को लेकर शुरू हो गया है. इस विवाद में घर के दो हिस्से हो गए हैं- एक सिद्धार्थ शुक्ला और दूसरा असीम रियाज. दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला इस हफ्ते घर के नए कैप्टन हैं और उनकी टीम ने इस हफ्ते लग्जरी बजट भी जीता है. सिद्धार्थ की टीम के लग्जरी बजट में से रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह पास्ता खा लेते हैं. दंड के रूप में बिग बॉस सभी चीजें वापस करने के लिए कहते हैं, लेकिन सिद्धार्थ की टीम ऐसा करने पर राजी नहीं होती.
सिद्धार्थ की टीम के इस फैसले से इस बार घर में राशन नहीं आता. इसके चलते असीम की टीम सिद्धार्थ का विरोध कर रही है और दिन में भी सो रही है. सिद्धार्थ इससे परेशान होकर बिग बॉस से इसमें हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हैं. सिद्धार्थ के बचाव में शहनाज गिल घरवालों से बात करने आती हैं, लेकिन इसमें शहनाज और विशाल की लड़ाई शुरू हो जाती है. सना यानी शहनाज इसका सीधा इल्जाम विशाल पर लगाती हैं और उनके बचाव में रश्मि उतर आती हैं.
Gharwalon ki neend aaj khul hi nahi rahi! Kya captain @sidharth_shukla denge inhe koi dand?
Watch this tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/dSXlLepCH9
— COLORS (@ColorsTV) December 4, 2019
शहनाज रश्मि की दखलंदाजी से नाराज हो जाती हैं और उन्हें बेवकूफ औरत कह देती हैं. सिद्धार्थ से घर के अन्य सदस्य नाराज चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम के सदस्य उनका खुलकर पक्ष भी ले रहे हैं. सिद्धार्थ शुरू से ही दर्शकों को सबसे मजबूत सदस्य लग रहे हैं. सिद्धार्थ के फैन्स तो उन्हें बिग बॉस सीजन 13 का विजेता भी मान चुके हैं.