Bigg Boss: पुनीत, डिंपी और सोनाली तीनों ही बच गए
आज घर से बाहर निकलने के लिए पुनीत, डिंपी और सोनाली बचे थे. आज घर के सदस्यों को घर के बाकी सदस्यों की मर्जी से बाहर किया जाना था. लेकिन मजेदार टिव्स्ट यह कि आज कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ.
X
- नई दिल्ली,
- 07 दिसंबर 2014,
- (अपडेटेड 08 दिसंबर 2014, 12:37 AM IST)
'बिग बॉस' में वीकेंड का वार हो और कोई धमाल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. रविवार को घर से बाहर निकलने के लिए पुनीत, डिंपी और सोनाली बचे थे.
रविवार को घर के सदस्यों को घर के बाकी सदस्यों की मर्जी से बाहर किया जाना था. लेकिन मजेदार ट्विस्ट यह कि रविवार को कोई भी घर से बाहर नहीं हुआ. घर के सदस्यों ने मिलकर पुनीत को घर से बाहर किया था. इस हफ्ते का झटका यही है कि घर से किसी की विदाई नहीं होगी और इससे घर वालों को जोर का झटका धीरे से लगेगा.
हालांकि उन्होंने घर से एक सदस्य को निकालने के लिए काफी तैयारी की थी, जिस पर बाद में पानी फिर गया. इस पूरी कवायद का मतलब यह था कि घर के सदस्यों को एक-दूसरे के प्रति रखे जाने वाले नजरिए के बारे में पता चल सके.