scorecardresearch
 

शो में बड़ा ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स को मिली प्रतीक की गलती की सजा, Bigg Boss ने सभी 'जंगलवासियों' को किया नॉमिनेट

टास्क में जय भानुशाली संग हुई लड़ाई में प्रतीक अपना कंट्रोल खोते हुए नजर आए थे. प्रतीक ने लड़ाई में हाथापाई करने के साथ घर के शीशे भी तोड़ दिए थे. इसके बाद सभी घरवालों को लग रहा था कि बिग बॉस प्रतीक को इसके लिए सजा देंगे. लेकिन बिग बॉस के नए प्रोमो में तो गेम पलटता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रतीक की गलतियों की सजा बिग बॉस ने उनके बजाए सभी जंगलवासियों को दी है. बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में पलटा गेम
  • बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को किया नॉमिनेट
  • बिग बॉस के फैसले से नाराज हुए घरवाले

बिग बॉस 15 अपनी शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. कंटेस्टेंट्स पहले हफ्ते में ही जरूरत से ज्यादा एग्रेसिव नजर आ रहे हैं. अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. प्रतीक सहजपाल के एग्रेसिव नेचर और घर में मचाई तोड़-फोड़ की सजा बिग बॉस प्रतीक के बजाए सभी जंगलवासियों को देते हुए नजर आएंगे. बिग बॉस के इस फैसले से कंटेस्टेंस भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisement

बिग बॉस ने जंगलवासियों को किया नॉमिनेट

टास्क में जय भानुशाली संग हुई लड़ाई में प्रतीक अपना कंट्रोल खोते हुए नजर आए थे. प्रतीक ने लड़ाई में हाथापाई करने के साथ घर के शीशे भी तोड़ दिए थे. इसके बाद सभी घरवालों को लग रहा था कि बिग बॉस प्रतीक को इसके लिए सजा देंगे. लेकिन बिग बॉस के नए प्रोमो में तो गेम पलटता हुआ दिखाई दे रहा है. प्रतीक की गलतियों की सजा बिग बॉस ने उनके बजाए सभी जंगलवासियों को दी है. बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया है. 

Bigg Boss 15: जय भानुशाली बोले, 'उमर रियाज को मिल सकता है John Cena का सपोर्ट', ये है वजह 

 

 

बिग बॉस के फैसले पर उमर रियाज को आया गुस्सा
प्रतीक की गलती की सजा बाकी घरवालों को देने पर उमर रियाज काफी गुस्से में दिखाई दिए. उन्होंने इस बात पर सबसे पहले रिएक्ट किया. प्रोमो में उमर को कहते हुए देखा गया कि यह बहुत ही गलत है प्रतीक की गलती की वजह से वो कैसे नॉमिनेट हो सकते हैं. उमर ने प्रतीक को लूजर भी कहा. उमर ने यह भी कहा कि हमारे घर में एक लूजर है, आइए उनका स्वागत करते हैं. 

Advertisement

 तीसरे ही दिन Bigg Boss 15 के घर में जबरदस्त हंगामा, जय भानुशाली संग प्रतीक की हुई हाथापाई, तोड़े घर के शीशे

बाकी घरवाले भी बिग बॉस के फैसले से दिखे नाराज
बिग बॉस के इस फैसले से जय भानुशाली और उमर रियाज समेत बाकी घरवाले भी नाराज दिखे. वहीं, विशाल कोटियन ने भी नाराजगी जाहिर की और वो बिग बॉस को उनके इस फैसले पर खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने मेकर्स को चैलेंज करते हुए कहा कि वो जो भी टीवी पर दिखाना चाहते हैं दिखा दें, लेकिन उन्हें पता है कि ऑडियंस सब देख रही है. 

 

Advertisement
Advertisement