scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव ने जीती ट्रॉफी, तोड़ दिया 16 साल का रिकॉर्ड

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव और उनकी फैन आर्मी को बहुत-बहुत बधाई हो. एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर इतिहास रच दिया है. बीते 16 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर बना है. एल्विश को 25 लाख रुपये का इनाम और चमचमाती ट्रॉफी मिली है.

Advertisement
X
बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव
बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव

Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने बिग बॉस का 'सिस्टम' हिला दिया है. एल्विश बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर बन गए हैं. पिछले 16 सालों में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस के विनर का ताज अपने नाम किया है. 'एल्विश की आर्मी' और उनकी फैमिली खुशी से फूले नहीं समा रही है. हर कोई जश्न में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

Advertisement

एल्विश को मिले 25 लाख रुपये

यूट्यूबर एल्विश यादव ने वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर घरवालों का सिस्टम हिलाने वाले एल्विश शो के विनर बन गए हैं. एल्विश को जिताने के लिए उनके फैंस ने दीवानगी की हदें पार कर दीं. एल्विश के साथ उनके सभी चाहने वाले सुपर हैप्पी हैं. बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने पर एल्विश को 25 लाख रुपये और एक शानदार ट्रॉफी भी मिली है. 

 

 

फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक

अभिषेक मल्हान ने शुरुआत से ही शानदार गेम खेला, लेकिन शो का विनर बनने से वो चूक गए. अभिषेक दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन उनकी जर्नी को फैंस हमेशा याद रखेंगे. 

टॉप-2 में पहुंचे अभिषेक- एल्विश

बिग बॉस ओटीटी-2 के सबसे दमदार और एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. सलमान खान ने टॉप 2 कंटेस्टेंट्स को ऐलान किया. इसी के साथ मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स भी खोली थीं. फैंस को अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट स्टार को आखिरी बार वोट करने का मौका मिला.

Advertisement

टॉप 3 में रहीं मनीषा

मनीषा रानी का बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने का सपना टूट गया. मनीषा ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गईं. लेकिन वो खुश हैं कि उन्होंने सभी घरवालों को पीछे छोड़कर टॉप-3 में अपनी जगह बनाई. 

आयुष्मान-अनन्या ने प्रमोट की ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल-2 को प्रमोट करने बिग बॉस ओटीटी -2 के फिनाले में पहुंचे. सलमान ने आयुष्मान की जमकर तारीफ की. अनन्या पांडे ने कहा कि वो बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं.

ये थे शो के टॉप-3 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी-2 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी ने अपनी जगह बनाई. लेकिन सब को पीछे छोड़ते हुए एल्विश शो जीत गए हैं.  

 

 

टॉप-4 में थीं बेबिका धुर्वे

डॉक्टर और ज्योतिष बेबिका धुर्वे टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. बेबिका ने अपने धाकड़ अंदाज से शो में खूब तड़का लगाया. लेकिन पूजा भट्ट के बाद बेबिका भी फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. 

कृष्णा अभिषेक ने पूजा भट्ट को किया प्रपोज

कृष्णा अभिषेक ने फिनाले में अपने मजाकिया अंदाज से चार चांद लगा दिए. उन्होंने अपनी कॉमेडी के तड़के से सभी को खूब हंसाया. मस्ती-मजाक में कृष्णा ने महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ भी मांग लिया. कृष्णा ने सिंगर बादशाह के घुटने पर बैठकर पूजा भट्ट को प्रपोज भी किया. 

Advertisement

 

 

अभिषेक मल्हान की फिनाले में वापसी

अभिषेक फिनाले से पहले बीमार हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. फैंस अभिषेक को फिनाले में मिसिंग देखकर काफी परेशान थे. लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्होंने शो में वापसी की. 

 

 

टॉप-5 से बाहर हुईं पूजा भट्ट

सलमान खान ने ऐलान किया कि पूजा भट्ट टॉप 5 से बाहर हो गईं. पूजा का सफर शो में खत्म हो गया. इसी के साथ सलमान खान ने पूजा भट्ट के गेम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस सीजन को पूजा भट्ट के नाम से जाना जाएगा.

 

एल्विश ने हिलाया 'सिस्टम': सलमान

सलमान खान ने एक-एक करके सभी फाइनलिस्ट्स से बात की. सलमान ने एल्विश यादव के गेम की जमकर तारीफ की. सलमान ने कहा कि एल्विश यादव ने सचमें सिस्टम हिला दिया. दबंग खान ने मनीषा रानी की तारीफ की भी तारीफ की. 

 

 

बादशाह ने म्यूजिकल अंदाज में फाइनलिस्ट को किया था इंट्रोड्यूस

सिंगर और रैपर बादशाह ने गाना गाते हुए म्यूजिकल अंदाज में टॉप 4 कंटेस्टेंट्स को इंट्रोड्यूस किया था, अभिषेक नजर नहीं आए, क्योंकि वो बीमार हो गए थे. बादशाह ने बाकी 4 फाइनिलिस्ट्स को उनके घरवालों के वीडियो मैसेजेस दिखाए, जिन्हें देखकर कभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल नजर आए.

Advertisement

 

फिनाले से पहले बीमार हुए अभिषेक

सलमान ने बताया था कि फिनाले के समय अभिषेक मल्हान घर में नहीं हैं, क्योंकि फिनाले से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. वो डॉक्टर्स की निगरानी में थे. 

OTT पर नंबर-1 शो बना बिग बॉस

बिग बॉस ओटीटी-2 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है. सलमान ने सभी कंटेस्टेंट्स के घरवालों का जोरदार वेलमक किया था. सलमान ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी 2- ने इतिहास रच दिया है. इस साल बिग बॉस के इस सीजन को करोड़ों लोगों ने देखा है, जिस वजह से ये ओटीटी पर भी इंडिया का नंबर वन शो बन गया है.

विनर को मिली इतनी शानदार ट्रॉफी

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव को ये चमचमाती शानदार ट्रॉफी मिली है. यहां देखें ट्रॉफी की झलक.

अभिषेक को विनर बनते देखना चाहती थीं दिव्या

फैंस और सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे थे. बिग बॉस ओटीटी-1 की विनर दिव्या अग्रवाल ने अभिषेक को अपना विनर बताया था. हालांकि, वो शो जीत नहीं पाए. 

 

फिर से खुली थीं वोटिंग लाइन्स

बिग बॉस ओटीटी-2 के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की अनाउंसमेंट होने के बाद एक बार फिर से वोटिंग लाइन्स खोली गई थीं. इस दौरान टॉप-2 में से फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स को फिर से वोट करने का मौका मिला था, जिसके बाद विनर के नाम का ऐलान किया गया. 

Advertisement

पिता को देखकर इमोशनल हो गई थीं पूजा भट्ट

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में अपनी लाडली बेटी पूजा भट्ट को सपोर्ट करने महेश भट्ट भी पहुंचे थे. उन्होंने प्यार से पूजा भट्ट से कहा- लगता है स्कूल के बाहर खड़ा हूं, तुम्हारी पानी की बोतल लेकर...मां रोज देखती हैं तुम्हें. पिता से बात करते हुए पूजा भट्ट इमोशनल हो गई थीं. उनकी आंखों में आंसू छलक उठे. फिनाले एपिसोड लाइव होने से पहले जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल पर महेश भट्ट और पूजा भट्ट का स्वीट वीडियो शेयर किया गया था. 

 

बिग बॉस ओटीटी-2 ने तोड़े TRP के रिकॉर्ड्स

बिग बॉस ओटीटी-2 जब शुरू हुआ था, तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये सीजन इतना बड़ा हिट होगा, क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया पहला सीजन दर्शकों को इंप्रेस करने में चूक गया था. ऐसे में बिग बॉस ने अपने फैंस के एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस बार ऐसा दांव खेला, जिसने सीधा फैंस के दिल को छू लिया. 

बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को मेकर्स ने यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया था और टीवी सेलेब्स के साथ शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की एंट्री कराकर बड़ा धमाका कर दिया. शो में यूट्यूबर्स ने एंटरटेनमेंट का ऐसा तड़का लगाया कि इस सीजन ने TRP में कई बड़े शोज को पीछे छोड़ दिया. बिग बॉस 13 के बाद बिग बॉस ओटीटी-2 को लेकर फैंस के बीच दीवानगी का आलम देखने को मिला. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को जिताने के लिए क्रेजी हो रहे थे. आइए जानते हैं शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कौन कितना खास था...

Advertisement

 

 

इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी को लेकर हुआ मुकाबला

- अभिषेक मल्हान
अभिषेक मल्हान एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. यूट्यूब पर अभिषेक के 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अभिषेक का भाई, मां, बहन सभी यूट्यूबर्स हैं. अभिषेक शो के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं. पहले दिन से वो फ्रंट फुट पर गेम खेले थे. 

- एल्विश यादव
एल्विश यादव भी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. एल्विश NGO भी चलाते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी, लेकिन गेम में वो सभी पर भारी पड़ गए. 

- पूजा भट्ट
पूजा भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूजा बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. पूजा ने गेम में अपने धाकड़ और बेबाक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. 

- मनीषा रानी
मनीषा रानी भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. मनीषा ने शो में अपनी फ्लर्टिंग और अदाओं का ऐसा जलवा दिखाया कि लोगों ने उन्हें 'एंटरटेनमेंट क्वीन' का टैग दे दिया. मनीषा की मासूमियत पर फैंस फिदा हो गए थे. 

- बेबिका धुर्वे
बेबिका धुर्वे पेशे से एक डॉक्टर और ज्योतिष हैं, लेकिन फिर भी अपनी धाड़क पर्सनैलिटी से बेबिका टीवी स्टार्स पर भी भारी पड़ गईं. शो में बेबिका की सबसे ज्यादा लड़ाइयां हुईं. इसलिए उन्हें 'विलेन' का टैग भी दिया गया था. 

Advertisement

विनर को मिली कितनी प्राइज मनी?

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर के नाम का ऐलान हो चुका है. एल्विश यादव ने सबको पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस ओटीटी -2 की ट्रॉफी जीत ली है. ट्रॉफी के साथ एल्विश को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई. आपको बिग बॉस ओटीटी-2 का ग्रैंड फिनाले कितना अच्छा लगा?


 

 

Advertisement
Advertisement