scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT 2 Premiere Updates: पूजा भट्ट ने ली शो में एंट्री, आलिया सिद्दीकी संग बाकी घरवालों से होगा मुकाबला

एक बार फिर 'बिग बॉस ओटीटी' अपने सीजन 2 के साथ लौट आया है. होस्ट सलमान खान ने प्रीमियर पर शो के कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को मिलवाया. जानें शो के प्रीमियर पर क्या-क्या हुआ. पढ़ें इस शो के पहले एपिसोड की अपडेट्स.

Advertisement
X
पूजा भट्ट
पूजा भट्ट

टीवी के हिट और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' से फैंस को बेहद प्यार है. तभी तो कोरोना काल में शुरू हुए इसके डिजिटल वर्जन 'बिग बॉस ओटीटी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक बार फिर 'बिग बॉस ओटीटी' अपने सीजन 2 के साथ लौट आया है. होस्ट सलमान खान ने प्रीमियर पर शो के कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को मिलवाया. पढ़ें इस शो के प्रीमियर की अपडेट्स.

Advertisement

पूजा भट्ट बनीं कंटेस्टेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट, 'बिग बॉस ओटीटी 2' की 13वीं कंटेस्टेंट हैं. पूजा भी घरवालों के साथ शो पर मुकाबला करती नजर आएंगी. ये मेकर्स का दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज था. 

पुनीत सुपरस्टार ने की मस्ती

पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस ओटीटी-2 में एंट्री ले ली है. वह सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं. एंटरटेनमेंट के लिए वे बिकनी पहनने से भी परहेज नहीं करते. उनके कई वीडियो हैं, जिनमें वे बिकिनी पहनकर बॉलीवुड गानों पर थिरकते दिखे हैं.

होल्ड पर हैं ये कंटेस्टेंट 

आकांक्षा पुरी और पलक पुरसवानी को सलमान खान और शो के जजों ने होल्ड पर रखते हुए स्टेज पर ही रोक लिया.

शो पर आईं अविनाश की एक्स 

अविनाश सचदेव की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पलक पुरसवानी ने भी एंट्री ली. उन्होंने बताया कि अविनाश और वो रिश्ते में साथ थे. अब दोनों के बीच कुछ नहीं है. वो घर में भी एक दूसरे से दूर रहेंगे. सलमान खान, पलक को उनकी एक बड़ी गलती को लेकर फटकार लगाई. उन्होंने बताया कि पलक ने बिग बॉस के घर के एक नियम को तोड़ा है. उन्होंने शो पर आने से पहले अपने दोस्तों के सामने ऐलान किया था कि वो बिग बॉस के घर में जा रही हैं. साथ ही उन्होंने दोस्तों से वोटिंग की अपील भी की.

Advertisement

अविनाश को नहीं चाहिए 'मम्मी', चाहिए गर्लफ्रेंड 

टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मंच पर दमदार डांस परफॉरमेंस दी. उन्होंने शो में एंट्री से पहले कहा कि वो लड़कियों से दिल लगाने मे दिलचस्पी नहीं रखते हैं. सलमान खान को एक्टर ने बताया कि उनके रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं चलते. लड़कियों संग उनके कलेश चलते रहे हैं. उनका रिश्ता डेढ़ साल तक अच्छा लगता है फिर उनकी गर्लफ्रेंड उनकी 'मम्मी' बन जाती हैं, उन्हें मां नहीं चाहिए गर्लफ्रेंड ही चाहिए.

जज देबांग ने अविनाश से पूछा कि उनके तीन रिश्ते रहे हैं और शादी भी टूटी है, तो क्या कभी एक्टर ने खुद के अंदर झांककर देखा है. अविनाश ने जवाब में कहा कि उनकी प्रॉब्लम ये है कि वो खुद को बदलना नहीं चाहते हैं. 

कौन है घर में आईं बेबिका?

जाने माने ज्योतिषी की बेटी और डेंटिस्ट बेबिका ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मंच पर एंट्री ली. बेबिका ने कहा कि वो प्यार के लिए शो में नहीं आई हैं. लड़के उनके पीछे भागते हैं. बेबिका ने कहा कि उन्हें फेल होने से डर नहीं लगता, पछतावे से लगता है. वो सबकुछ करना है. डेंटिस्ट के साथ-साथ बेबिका एक्टर, ज्योतिषी और फेस रीडर भी हैं. 

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ ने ली एंट्री

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एंट्री कर ली. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे बड़े हो गए हैं और मुझे भी हक है खुश रहने का. उन्होंने बताया कि नवाज ने मुझे इस शो में आने के लिए कहा है. वो बच्चों को डेढ़ महीने के लिए पेरिस लेकर जा रहे हैं. आलिया सिद्दीकी ने जज देबांग से कहा कि वो अपनी साइड की कहानी बताना चाहती हैं. उन्हें स्टार वाइफ के रूप में जाना जाता है. लेकिन अब वो अपनी पहचान खुद बनाएंगी. 

शो के मंच पर आलिया सिद्दीकी से पूछा गया कि उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कुछ निगेटिव वीडियो शेयर किए थे. और अब वो बता रही हैं कि नवाज उन्हें सपोर्ट करते हैं. तो समझाएं कि दोनों का रिश्ता आखिर आज कैसा है? आलिया ने बताया कि उनका रिश्ता अब जाकर बेहतर हो रहा है. उन्होंने अपने रिश्ते पर 13 सालों तक काम किया है. ऐसे में अब वो ठीक टर्म्स पर हैं. आलिया की 13 साल की बेटी शौरा और 8 साल के बेटे यानी ने उनसे वीडियो कॉल पर बात भी की. जजों ने उन्हें अपनी ब्लेसिंग और शो में आगे बढ़ने को लेकर सलाह दी.

Advertisement

मनीषा-हबीब की मस्ती

शो के मंच पर मनीषा रानी ने इंग्लिश बोलने वाले लड़के की डिमांड की थी. ऐसे में दुबई के जाद हदीद की शो में एंट्री हुई. मनीषा ने उनकी आरती उतारी और उन्हें अपने हाथ से बने दही वड़े हदीद को खिलाए. दोनों की मस्ती काफी प्यारी थी. हदीद को हिंदी नहीं आती और मनीषा की इंग्लिश खराब है. ऐसे में दोनों के बीच की बातचीत बहुत फनी थी.  

बिग बॉस के मंच पर लगा भोजपुरी तड़का

'बिग बॉस ओटीटी 2' के मंच पर भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा रानी ने एंट्री ली. मनीषा ने सलमान से कहा कि सुपरस्टार उनके बचपन का प्यार हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि जब सलमान खान पर मर लिया है तो किसी और पर मरना क्या. मनीषा का कहना है कि बिहार के छोटे से टाउन की हसीना हैं. वो मुंगीर से आई हैं.  

मजेदार अंदाज में पहुंचे साइरस ब्रोचा

एक्टर और कॉमेडियन साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस के मंच पर मजेदार अंदाज में पहुंचे. अपनी डांस परफॉरमेंस में साइरस लड़की बने भी नजर आए. शो पर साइरस ब्रोचा कोट और शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने दिखे. उन्होंने बताया कि वो शॉर्ट्स के बिना कही नहीं जाने हैं और जींस नहीं पहन सकते हैं. साइरस की वाइफ आयेशा भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर पहुंची थीं. आयेशा ने बताया कि उन्होंने सलमान संग काम किया है और एक्टर ने उन्हें अपने सेट से निकाल दिया था. आयेशा फोटोग्राफर हैं. सलमान ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी याद नहीं है, लेकिन फिर भी अगर ऐसा उन्होंने किया है तो वो माफी चाहते हैं. इसपर आयेशा ने उन्हें खुशी खुशी माफ कर दिया.

Advertisement

आकांक्षा पुरी ने ली दमदार एंट्री

मीका सिंह की 'वोटी' आकांक्षा पुरी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली. उन्होंने दमदार डांस परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता. सलमान ने आकांक्षा से सिंगर मीका सिंह के साथ उनकी शादी के बारे में सवाल किए. एक्ट्रेस ने कहा कि वो और मीका दोस्त है. मीका ने आकांक्षा के लिए स्पेशल मैसेज भी भेजा, जिससे वो खुश हो गईं. जजों के सवाल पर आकांक्षा ने कहा कि वो सिंगल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मीका सिंह संग दोस्ती के अलावा उनका कोई रिश्ता नहीं है.

जिया शंकर पहुंची बिग बॉस के मंच पर

शो की दूसरी कंटेस्टेंट जिया शंकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मंच पर आईं. उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म करने की इच्छा जताई. जिया ने बताया कि वो ओल्ड स्कूल लव चाहती हैं. उनके साथ तीसरे कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान ने भी शो में एंट्री की. अभिषेक को फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है. अभिषेक एक फेमस यूट्यूबर हैं. उन्होंने कहा कि वो एमसी स्टैन के बड़े फैन हैं. जिया और अभिषेक के बीच मंच पर बहस भी हो गई.

जनता की आवाज बने जज पूजा भट्ट, सनी लियोनी और देबांग ने अभिषेक से सवाल किए. सनी और पूजा ने उन्हें जिया को बहुत जल्दी जज करने को लेकर समझाया. दोनों ने उन्हें सीख भी दी. वहीं देबांग ने अभिषेक को फटकार लगाई. एंकर के सवाल के बीच में अभिषेक बोल रहे थे इसे लेकर देबांग नाराज हुए और उन्होंने कहा, 'पहले मेरी बात को सुन लीजिए. लाइन मत पार कीजिए. साथ ही देबांग ने कहा कि यूट्यूबर के अंदर नकली हवा भरी हुई है.      

Advertisement
फुकरा इंसान
जिया शंकर

फलाक नाज बनीं पहली कंटेस्टेंट

'बिग बॉस ओटीटी 2' की पहली कंटेस्टेंट फलक नाज ने शो में एंट्री ली. सलमान खान ने फलक को इंट्रोड्यूस किया. फलक ने 24 दिसंबर 2022 की बात की और बताया कि एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की अचानक हुई मौत के बाद उनकी और उनके परिवार की जिंदगी में मुश्किल शुरू हो गई थी.

सलमान ने कहा कि ऊपरवाला सही का साथ देता है. उन्होंने फलक से कहा कि बिग बॉस के घर में उन्हें मुश्किलों से आगे बढ़कर जाना चाहिए. फलक ने सलमान के फेमस गाने 'टन टना टन' पर सुपरस्टार संग डांस भी किया. स्टेज पर फलक के छोटे भाई शब्बी भी पहुंचे. फलक नाज की मां और बहन और पेट डॉग्स ने भी बिग बॉस के मंच पर एंट्री ली.

शो पर जनता की आवाज बनकर आए एंकर देबांग, अजय जडेजा, पूजा भट्ट, सनी लियोनी, एमसी स्टैन और टीवी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने फलक नाज से सवाल किए. देबांग ने उनसे पूछा कि उनके साथ इल्जाम लगे और बुरा हुआ. क्या वो उनके साथ बुरा करने वालों से बदला लेंगी. जवाब में फलक ने कहा, 'नहीं.' उन्होंने बताया कि उन्हें अफसोस है कि तुनिशा की जिंदगी चली गई. वो और उनकी मां अभी भी एक्ट्रेस के बारे में सोचकर रोते हैं.

Advertisement
सलमान खान और कंटेस्टेंट फलक नाज

बिग बॉस के मंच पर पहुंचे स्टार्स

एंकर देबांग, अजय जडेजा, पूजा भट्ट, सनी लियोनी, एमसी स्टैन, टीवी प्रोड्यूसर संदीप सिकंद 'बिग बॉस ओटीटी 2' के मंच पर पहुंचे. सभी जनता की आवाज बने हैं. इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स को रैंक दी जा रही है. इसका असर कंटेस्टेंट्स की लाइफ पर पड़ेगा. इसमें जनता का भी बड़ा हाथ होगा. घरवालों को बिग बॉस करेंसी मिली. बाहर की दुनिया की तरह रोटी, कपड़ा और राशन से लेकर बेड की सहूलियत को भी कंटेस्टेंट्स को खरीदना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement