scorecardresearch
 
Advertisement

Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी, मिले 25 लाख रुपये, हारे रैपर नेजी

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अगस्त 2024, 12:05 AM IST

6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.

सना मकबूल सना मकबूल

6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे. 

डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया. 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था. मोबाइल फोन दिए गए, घरवालों में खूब लड़ाइयां हुईं, किसी को थप्पड़ भी पड़ा. 'भाभी सुंदर लगती है...' इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.

11:46 PM (6 महीने पहले)

सना मकबूल जीतीं ट्रॉफी

Posted by :- Hansa Koranga

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं. उनका पहले दिन से शो जीतने का सपना था. आखिरकार उनकी शो जीतने की ख्वाहिश पूरी हुई. वो 25 लाख की प्राइज मनी जीतीं. रैपर नेजी रनर अप बने. शो जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं.

 

11:02 PM (6 महीने पहले)

ट्रॉफी जीतने से चूके रणवीर

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस ओटीटी 3 का एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ. रणवीर शौरी, जो कि ट्रॉफी जीतने के हकदार माने जा रहे थे, आखिरी पड़ाव में आकर वो टॉप 2 से बाहर हो गए हैं. अब ट्रॉफी की जंग नेजी और सना मकबूल के बीच होगी. रणवीर के ट्रॉफी हारने पर दीपक चौरसिया काफी इमोशनल हुए.
 

10:35 PM (6 महीने पहले)

बाहर हुए साई, नहीं मिली ट्रॉफी

Posted by :- Hansa Koranga

साई केतन राव बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गए. साई के बाहर आने से उनकी मां और गर्लफ्रेंड दुखी हुए. साई के निकलने से रणवीर शौरी भी अपसेट हैं. साई ने कहा वो सना मकबूल को विनर नहीं देखते.

10:12 PM (6 महीने पहले)

'स्त्री' को मिली एविक्शन की जिम्मेदारी

Posted by :- Hansa Koranga

बीबी हाउस में 'स्त्री' की एंट्री होने वाली है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आएंगे. वो किसी एक घरवाले को शो से बाहर लेकर जाएंगे. 'स्त्री' अपनी चोटी खींचकर किसी एक को सरकटा बनाएगी. देखते हैं टॉप 4 में से 'स्त्री' किसे बेघर करती है.
 

 

Advertisement
9:55 PM (6 महीने पहले)

कृतिका मलिक हुईं बाहर

Posted by :- Hansa Koranga

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं. वो टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. वैसे कृतिका को ट्रॉफी हारने का अफसोस नहीं है. घर से निकलते हुए उन्होंने कहा- मैं खुश हूं यहां तक पहुंचीं.

9:49 PM (6 महीने पहले)

फिर भिड़े अरमान-विशाल

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले से वक्त एक बार फिर अनिल कपूर ने अरमान और विशाल को एकसाथ बैठाया. दोनों में कृतिका के मुद्दे को लेकर फिर से लड़ाई हुई. यहां लवकेश ने फिर यू-टर्न लिया. उन्होंने इस बार विशाल का साथ दिया. 

9:32 PM (6 महीने पहले)

रो पड़ीं पायल और कृतिका

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले में अरमान मलिक की दोनों बीवियां इमोशनल हुईं. तलाक की बात को लेकर पायल ने कृतिका से माफी मांगी. दोनों रोने लगीं. पायल को रोते हुए देख अरमान ने उन्हें संभाला.

9:13 PM (6 महीने पहले)

शादी की बात पर शरमाई साई की गर्लफ्रेंड

Posted by :- Hansa Koranga

अनिल कपूर ने साई की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर से शादी को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देने से वो शरमाती दिखीं. लेकिन साई की मां की तरफ से उनके रिश्ते को क्लीनचिट मिल चुकी है.

8:19 PM (6 महीने पहले)

सना-रणवीर ने एक दूसरे को किया रोस्ट

Posted by :- Hansa Koranga

पूरे सीजन सना मकबूल और रणवीर शौरी के छत्तीस का आंकड़ा रहा. लेकिन फिनाले के दिन अनिल कपूर ने दोनों को साथ आने को कहा. उन्होंने एक दूसरे का हाथ पकड़कर खिंचाई की.


 

Advertisement
7:52 PM (6 महीने पहले)

अनिल कपूर का धमाकेदार डांस

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले नाइट में अनिल कपूर ने अपने झक्कास डांस से रंग जमाया. 'नाच पंजाबन' गाने पर उनके साथ शो के बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी डांस किया माहौल सेट किया.


 

7:23 PM (6 महीने पहले)

राजकुमार-श्रद्धा ने किया 'स्त्री' का प्रमोशन

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन करने आएंगे. दोनों ने फिल्म के बारे में बताया. शो में उनके आने से ढेर सारा एंटरटेनमेंट होगा.
 

 

7:21 PM (6 महीने पहले)

अरमान-विशाल में लड़ाई

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले के दिन भी अरमान मलिक और विशाल पांडे में तू तू-मैं मैं हुई. दोनों के बीच फिर से कृतिका का मुद्दा उठा. अरमान ने स्टेज पर अनिल कपूर के सामने विशाल को थप्पड़ मारने को सही ठहराया. वहीं विशाल ने कहा, उन्हें कपल से माफी मांगने का अफसोस है.

 

7:19 PM (6 महीने पहले)

घरवालों से मिले कंटेस्टेंट्स

Posted by :- Hansa Koranga

फिनाले से ठीक पहले कंटेस्टेंट्स की उनकी घरवालों से मुलाकात कराई गई. 6 हफ्तों के बाद अपनों से मिलकर सभी इमोशनल हुए. नेजी के पापा, सना की मां, साई केतन की गर्लफ्रेंड और कृतिका की मां शो में आई हैं. 

 

7:17 PM (6 महीने पहले)

बिग बॉस कौन जीतेगा?

Posted by :- Hansa Koranga

शो के टॉप 5 खिलाड़ी हैं- रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, साई केतन राव, कृतिका मलिक. सोशल मीडिया फैनक्लब के मुताबिक, सना और नेजी में ट्रॉफी को लेकर जंग होने वाली है. दोनों टॉप 2 में हैं. बाकी थोड़ी देर में विनर कौन होगा, पता चल ही जाएगा.

Advertisement
Advertisement