Bigg Boss OTT 3 Premiere Review: ड्रामा...ह्यूमर...फन और लड़ाई-झगड़ों से पैक्ड देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड लॉन्च हो चुका है. इस बार बिग बॉस के मंच पर 'टाइगर की दहाड़' नहीं, बल्कि अनिल कपूर के 'झकास' की गूंज सुनाई दी. 16 कंटेस्टेंट्स ने स्वैग के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की, लेकिन प्रीमियर डे उतना स्पाइसी और थ्रिलर नहीं रहा, जितना सोचा था. एंटरटेनमेंट का डोज पहले ही दिन फीका पड़ता दिखा. हालांकि, अनिल कपूर के एफर्ट्स काबिल-ए-तारीफ थे. उन्होंने शो में जान डालने की अच्छी कोशिश की, लेकिन फिर भी सीजन का पहला एपिसोड हमें 4 घंटे तक स्क्रीन्स से बांधे रखने में स्ट्रगल करता दिखा. आइए जानते हैं बिग बॉस का प्रीमियर डे 'एंटरटेनमेंट का टेस्ट' पास कर पाया या नहीं.
अनिल कपूर की 'झकास होस्टिंग', फिर क्यों याद आए सलमान खान?
'कांटे नहीं कटते' और 'धिनक धिन धा' गानों पर डांस करते हुए बॉलीवुड के मोस्ट प्रॉमिंस एक्टर अनिल कपूर ने 'झकास' एंट्री मारी. उन्होंने अपने ऑरा और स्वैग से काफी इंप्रेस किया. अनिल ने एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स को खास अंदाज में इंट्रोड्यूस भी किया. पहली बार के लिहाज से अनिल कपूर ने अपने होस्टिंग स्टाइल से बड़ी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सलमान खान जिस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ स्टेज पर मस्ती-मजाक करते हैं, उन्हें शो के लिए मोटिवेट करते हैं, कंटेस्टेंट्स संग उस फन बैंटर को दर्शकों ने काफी मिस किया.
हालांकि, सिर्फ प्रीमियर डे पर अनिल कपूर को जज करना गलत होगा, बॉलीवुड के झकास एक्टर अपनी होस्टिंग से कितना धमाल मचा पाते हैं ये पहले वीकेंड का वार एपिसोड के बाद क्लियर हो जाएगा. लेकिन कहना पड़ेगा पहली बार के लिहाज से उन्होंने शो को अपने बलबूते पर अच्छी तरह संभाला.
किसकी एंट्री रही धमाकेदार, किसने पहले दिन किया बोर?
वैसे बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर की दाद देनी पड़ेगी. 16 कंटेस्टेंट्स पर नजर डाली जाए तो सभी एक दूजे से काफी अलग और यूनिक हैं. खिलाड़ियों को चुनकर लाया गया है. दिग्गज जर्नलिस्ट से लेकर बॉक्सर, एक्टर्स समेत सोशल मीडिया वर्ल्ड के पॉपुलर चेहरों को एक साथ एक शो में देखना रिफ्रेशिंग है. लेकिन पहले दिन ही कई कंटेस्टेंट्स काफी सुस्त और लो दिखाई दिए, जिन्हें देखकर कई बार स्क्रीन्स बंद करके नींद की झप्पी लेने को मन किया.
शो में 'पड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को जिस तरह गलत बताया उनकी एनर्जी देख लगा कि घर के अंदर घुसते ही वो आग लगा देंगी, लेकिन वो काफी ठंडी दिखीं. घर के अंदर एक्टर रणवीर शौरी के सुस्तपन को देखकर लगा कि पहले ही दिन उनकी एनर्जी खत्म हो गई है. इंफ्लुएंसर, विशाल पांडे तो पहले ही दिन लवकेश कटारिया का पल्लू थामकर उनके हां में हां भरते दिखे.
- एल्विश का 'कॉपी पेस्ट' दिखे लवकेश कटारिया
लवकेश कटारिया की बात करें तो उनकी एंट्री काफी बज में थी, लेकिन यकीन मानिए उन्हें देखकर ऐसा लगा कि हम शायद बिग बॉस का रिपीट टेलीकास्ट देख रहे हैं, क्योंकि अपने लहजे से लेकर बोलने के स्टाइल और बातों तक वो अपने दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को कॉपी करते दिखे. लवकेश कटारिया को देखकर सच में स्क्रीन बंद करने का मन किया, क्योंकि हम कुछ नया देखना चाहते थे, एल्विश का 2.0 वर्जन नहीं. माना की लवकेश, एल्विश के स्टाइल को घोलकर पीकर आए हैं, लेकिन ये ट्रिक उनकी उल्टी पड़ती दिखी.
- ऑन फायर दिखीं गांव की छोरी शिवानी कुमारी
किसी कंटेस्टेंट ने पहले दिन इंप्रेस किया तो हैं गांव की छोरी शिवानी कुमारी. शिवानी अपनी ठेठ भाषा और दबंग अंदाज से पहले दिन ही बड़े-बड़े सितारों पर भारी पड़ गईं. यही वजह है कि मेकर्स भी उन्हें सबसे ज्यादा स्क्रीनस्पेस देने पर मजबूर हो गए. स्टेज से लेकर शो में एंट्री करने के बाद तक शिवानी फायर लगीं फायर. उन्होंने लड़ाई-झगड़ा करने की भी कोशिश की हालांकि, फिर वो ठंडी पड़ गईं. लेकिन वो शो में आगे अच्छा कंटेंट दे सकती हैं. सना मकबूल और सना सुल्तान खान भी इंप्रेसिव लगीं. सना मकबूल का ग्लैमर और सना सुल्तान खान की नजाकत ने सूखे रेगिस्तान में बारिश जैसा काम किया.
वहीं, रियलिटी शो में यूट्यूबर अरमान मलिक की उनकी दो बीवियों कृतिका और पायल मलिक संग केमिस्ट्री देखना भी इंटरेस्टिंग था. तीनों काफी सुलझे हुए दिखे. तीनों शो में आगे चलकर काफी तगड़ी पकड़ बना सकते हैं, क्योंकि ये पहली बार है जब कोई शख्स दो बीवियों संग बिग बॉस में दिखने वाला है. दर्शकों के लिए इस तिगड़ी को देखना काफी रिफ्रेशिंग और मजेदार होगा. वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स जैसे पौलोमी दास, रैपर नैजी, बॉक्सर नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा, साई केतन राव पहले दिन काफी एवरेज लगे.
कैसा रहा प्रीमियर डे?
सच कहें तो बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर से तगड़े झकास की उम्मीद की गई थी, लेकिन इलेक्ट्रिफाइंग एंटरटेनमेंट से पहले ही शॉर्ट सर्किट होता दिखा. प्रीमियर एपिसोड को 4 घंटे झेलना काफी मुश्किल लगा. कई बार नींद के झोंके आए तो कई दफा लगा बस..अब और नहीं. कई बार कंटेस्टेंट्स की एंट्री पर लगा अब कुछ धमाकेदार होगा अब होगा...लेकिन इंतजार बढ़ता ही गया और शो से एंटरटेनमेंट की उम्मीदें टूटती गईं. कंटेस्टेंट्स के बीच का इंटरेक्शन एक दम बनावटी और फेक था.
लेकिन जैसा कि सभी जाने हैं कि बिग बॉस में एक अनप्रेडिक्टेबल शो है. कब क्या धमाका हो जाए कहना मुश्किल है. देखना दिलचस्प होगा कि शो में आए अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग एक साथ मिलकर मसालेदार खिचड़ी पकाते हैं या फिर बेस्वाद फ्लेवर से लोगों को पकाते हैं.
तो देखना मत भूलिएगा जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 3!