बिग बॉस ओटीटी 24/7 लाइव है. वहीं शाम 7 बजे से एक घंटे का स्पेशल एपिसोड भी स्ट्रीम हो रहा है. शो ने पहले दिन से धमाल मचाना शुरू कर दिया है. घरवाले भी फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं. घर में एंट्री के साथ ही दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस भी शो में इमोशनल होती नजर आईं.
रोने लगीं अक्षरा सिंह
दरअसल, शो में मूज जटाना के एक कमेंट की वजह से अक्षरा सिंह हर्ट हो गईं. उन्हें मूज का कमेंट अच्छा नहीं लगा और वो रोने लगीं. डिनर करते वक्त अक्षरा सिंह आती हैं और बैठती हैं. उस वक्त मिलिंद, निशांत, नेहा, राकेश और प्रतीक सहित कुछ लोग बैठे होते हैं. अक्षरा बोलती हैं कि वो मूज के साथ बहुत फ्रेंडली हैं लेकिन अब वो डिस्टेंस मेंटेन करेंगी.
जब इसका कारण पूछा गया तो अक्षरा ने कहा- मैंने कैजुअली मूज को डिनर के लिए मिलिंद गाबा को ढूंढ़ने के लिए कहा. इस पर मूज ने अपशब्द का इस्तेमाल किया. मुझे बुरा लगा. वो मेरे साथ फ्रेंडली है लेकिन मुझे उसका टोन पसंद नहीं आया.
पति संग मालदीव वेकेशन पर निकलीं सना खान, एयरपोर्ट पर अदा की नमाज, वीडियो
5जी इंस्टालेशन मामले में जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, VIDEO शेयर कर दी सफाई
अक्षरा के काम को लेकर कमेंट
मूज ने मेरे काम को लेकर भी कमेंट किया- ''ये जो तुम भोजपुरी गाना वाना गाती हो...' मूज इस तरह से बोली.' अक्षरा ने कहा- ये अच्छा नहीं है. उसके पास मेरे प्रोफेशन पर कमेंट करने का अधिकार नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री से मेरी रोजी-रोटी चलती है. ये मेरा प्रोफेशन है. आप प्यार से मुझसे कहोगे तो मैं कुछ भी कर दूंगी, लेकिन इस तरह से मुझसे बात मत करिए.
ये सब बात करते हुए अक्षरा टावल से अपने आंसू पोंछती हैं. रिद्धिमा उन्हें शांत कराती हैं. मूज ये सब सुनती है और अक्षरा और मिलिंद के साथ क्लियर करने की कोशिश करती है. मूज कहती है ये बिल्कुल डिसरिस्पेक्टफुल नहीं था. ये मजाकिया अंदाज में था. इस पर मिलिंद कहते हैं कि इस तरह के जोक्स ठीक नहीं हैं.
गार्डन में जाकर रोईं अक्षरा
इसके बाद अक्षरा गार्डन एरिया में जाती हैं और रोती हैं. दिव्या कहती हैं कि अगर उन्हें लगता है कि इस पर रोने जैसा कुछ है तो अक्षरा को इसे उठाना चाहिए. अक्षरा कहती हैं कि वो इसे जाने देंगी. मूज एक बार फिर अक्षरा और मिलिंद के साथ बात क्लियर करना चाहती हैं, लेकिन वो बात नहीं करते. तो मूज कहती हैं कि मैंने अपना साइड बताने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं चाहते.