scorecardresearch
 

Exclusive: कौन हैं एल्विश यादव? यूट्यूबर पर भड़के बॉक्सर नीरज गोयत, विजेंद्र सिंह के अपमान का दिया जवाब

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्पोर्ट्समैन नीरज गोयत ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह का अपमान किया था. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा विवाद.

Advertisement
X
एल्विश यादव-नीरज गोयत
एल्विश यादव-नीरज गोयत

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. टीवी स्टार्स, इंफ्लूएंसर्स के साथ स्पोर्ट्समैन की भी घर में एंट्री हो चुकी है. बॉक्सर नीरज गोयत को उनकी देसी पर्सनैलिटी की वजह से शो में देखना काफी मजेदार होने वाला है. वो अपने खेल के जरिए दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. लेकिन ब‍िग बॉस के व‍िनर एल्व‍िश यादव से वो काफी नाराज हैं. इसकी वजह थोड़ी जायज भी है. 

Advertisement

दरअसल ब‍िग बॉस जीतने के बाद एल्व‍िश यादव ने आजतक के न्यूरूम में आकर खास इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में किसी सवाल के बीच बॉक्सर व‍िजेंद्र स‍िंह का जि‍क्र हुआ ज‍िसे सुनते ही एल्व‍िश ने जानकर ये कहा था कि कौन  व‍िजेंद्र स‍िंह, मैं नहीं जानता हूं. बस वहीं से ये टशनबाजी शुरू हुई अब नीरज का मानना है विजेंद्र सिंह ने इंडियन बॉक्सिंग का लेवल हाई किया है. इसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाया. बॉक्सिंग को इंडिया में लाइमलाइट में लाने वाले विजेंद्र सिंह थे.

एल्विश पर भड़के नीरज गोयत

जिस विजेंद्र सिंह को नीरज इतना मानते हैं, तो सोचिए उनका अपमान करने वाले पर वो कितना खफा होंगे. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले नीरज ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने विजेंद्र का अपमान किया. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. 

Advertisement

यहां देखें वायरल क्ल‍िप: 

खासतौर पर बॉक्सिंग कम्यूनिटी को एल्विश का ये बयान आहत कर गया. नीरज ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले हमसे खास बातचीत की. यहां उन्होंने एल्विश पर तंज कसा. 

Bigg Boss OTT Season 3 की स्पेशल कवरेज यहां देखें 
 

नीरज से सवाल पूछा गया- यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस में बहुत एंटरटेन किया था?

जब नीरज से बि‍ग बॉस के घर में जाने से पहले पूछा गया कि आप भी एल्व‍िश की तरह अपने देसी अंदाज से धूम मचाएंगे. तो उन्होंने सीधा कहा कि कहा- कौन एल्विश यादव? मैं उन्हें जानता. उन्होंने साफ कहा कि उस एल्विश को मैं भी नहीं जानता जो देश का गौरव विजेंद्र सिंह को भूल सकता है वो ओलंपिक मेडलिस्ट हैं.  उन्होंने भारत के ओलंपिक विजेता का अपमान किया. जो देश के लिए इतना कुछ करें उनके लिए ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए. 

नीरज की बात करें तो, बॉक्सिंग चैंपियन होने के साथ वो एक्टर भी हैं. कई फिल्मों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. इनमें मुक्काबाज, आरआरआर, घनी, तूफान जैसी फिल्में शामिल हैं. बॉक्सर अपनी मस्कुलर फिजीक और देसी अंदाज के लिए फेमस हैं. नीरज कोई खास गेम स्ट्रैटिजी लेकर शो में नहीं गए हैं. उनका कहना है वो रियल रहेंगे.

Advertisement

देखना होगा बॉक्सिंग रिंग का ये चैंपियन रियलिटी शो में कैसे अपने विरोधियों को नॉक आउट करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement