scorecardresearch
 

BB OTT: मूस जट्टाना ने दिव्या अग्रवाल के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी

इससे पहले दिव्या किचन में काम करते हुए कहती हैं- "क्या आप लोग अपने पार्टनर्स फिर से बदल रहे हैं?" दिव्या की यह बात मूस को पसंद नहीं आती है. इसपर मूस दिव्या पर चिल्लाते हुए कहती हैं, "तेरे दिमाग में सिर्फ यही सब चलता है." दिव्या इस पर मूस से कहती हैं, "निशांत तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं है."

Advertisement
X
मूस जट्टाना और दिव्या अग्रवाल
मूस जट्टाना और दिव्या अग्रवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी ओटीटी में ड्रामा देखने को मिल रहा है
  • दिव्या-मूस के बीच हुई लड़ाई
  • कनेक्शन को लेकर आपस में भिड़ीं मूस-दिव्या

बिग बॉस ओटीटी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन हर गुजरते दिन के साथ बदल रही हैं. दिव्या अग्रवाल ज्यादातर घरवालों के निशाने पर हैं. मूस जट्टाना जिनकी पहले दिव्या से अच्छी दोस्ती दिखाई दे रही थी, अब बीते कुछ दिनों से उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई है. मूस को लगता है कि दिव्या उनके कनेक्शन निशांत भट्ट को अपना कनेक्शन बनाना चाहती हैं, जिसको लेकर मूस ने दिव्या को जमकर लताड़ा. 

Advertisement

दिव्या पर भड़कीं मूस जट्टाना 
बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को कहते हैं कि वो किन्हीं दो ऐसी जोड़ियों के नाम बताएं, जो सबसे स्ट्रॉन्ग हैं. इस दौरान अपना पक्ष सामने रखते हुए मूस और दिव्या के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती हैं. मूस दिव्या से कहती हैं- "मैंने कहा था ना तू जगह-जगह जा कर मुंह मारती है, जो तू मारती है. मैं तो अभी भी यही कह रही हूं." मूस आगे कहती हैं- "कहती है कुछ तो शर्म कर ले. मैं बच्ची से कैसे लड़ाई करूं, तो तुम उम्र की शर्म कर लो."

राहुल वैद्य ने कॉन्सर्ट में गाया सिद्धार्थ शुक्ला का फेवरेट गाना, एक्टर को किया डेडिकेट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

निशांत को लेकर दिव्या-मूस में हुई लड़ाई
इससे पहले दिव्या किचन में काम करते हुए कहती हैं- "क्या आप लोग अपने पार्टनर्स फिर से बदल रहे हैं?" दिव्या की यह बात मूस को पसंद नहीं आती है. इसपर मूस दिव्या पर चिल्लाते हुए कहती हैं, "तेरे दिमाग में सिर्फ यही सब चलता है." दिव्या इस पर मूस से कहती हैं, "निशांत तुम्हारा बॉयफ्रेंड नहीं है." मूस कहती हैं, "तुम्हारा कनेक्शन नहीं है, तुम हर जगह जाकर मुंह मार रही हो." दिव्या गुस्से में मूस को थप्पड़ मारने की बात कहती हैं. 

Advertisement

किश्वर-सुयश ने बेटे संग शेयर किया क्यूट Video, बताया क्या रखा नाम 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

हालांकि, मूस के दिव्या पर चिल्लाने से निशांत मूस से गुस्सा हो जाते हैं. निशांत कहते हैं कि दिव्या उनकी फ्रेंड हैं और वो मूस की लड़ाई के लिए दिव्या के साथ अपनी इक्वेशन खराब नहीं करना चाहते हैं. निशांत मूस को शो से बाहर जाने की भी धमकी दे देते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement