रियलिटी शोज की क्वीन के रूप में पहचानी जाने वाली दिव्या अग्रवाल जब बिग बॉस ओटीटी के घर में आईं तो फैंस को लगा था कि वो पिछले शोज की तरह इस गेम में भी बाकी लोगों पर भारी पड़ेंगी. शो के पहले हफ्ते में दिव्या अपने बारे में खुलकर तारीफें करती दिखाई दीं. दिव्या को कहते सुना गया कि वो रियलिटी शोज की क्वीन हैं. उन्होंने कई रियलिटी शोज किए हैं. उन्हें सब पता है कि गेम कैसे खेला जाता है. दिव्या की यह सब बातें सुनकर लोगों की एक्सपेक्टेशन उनसे और भी ज्यादा बढ़ गई थीं.
बीबी ओटीटी में फीकी पड़ीं दिव्या
लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स जैसे- निशांत, प्रतीक सहजपाल, नेहा भसीन और शमिता शेट्टी दिव्या के गेम पर पूरी तरह से भारी पड़ते हुए दिखाई दिए. इन चारों कंटेस्टेंट्स के बीच दिव्या अग्रवाल और उनका गेम कहीं खो गया. वजह अब चाहें शो में दिव्या का कोई कनेक्शन ना होना हो, या फिर दूसरे कंटेस्टेंट्स की उनके कनेक्शन संग बढ़ती नजदीकियां हों, गेम में दिव्या का ग्राफ पूरी तरह से नीचा जाता हुआ दिखाई दिया.
BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
जीशान के निकलने से दिव्या का गेम हुआ खराब
जीशान खान के घर से बाहर होते ही दिव्या घर में बिल्कुल अकेली पड़ गईं. कनेक्शन ना होने की वजह से वो टास्क की सिर्फ संचालक बनकर ही रह गईं, जबकि दूसरे कनेक्शन अपनी बॉन्डिंग से पूरे गेम की लाइमलाइट लूट ले गए. शो में दिव्या सिर्फ एक आम कंटेस्टेंट्स बनकर रह गईं, जिनका अपना कोई गेम प्लान ही नहीं रहा. बिग बॉस ओटीटी में जिस जोश और जज्बे के साथ दिव्या ने एंट्री की थी वो 2 हफ्ते में ही अपनी चमक खोती दिखाई दीं.
करण जौहर ने दिव्या को दिखाया 'आईना'
बीते संडे का वार एपिसोड में करण जौहर ने दिव्या को उनके गेम का आईना दिखाया. करण ने दिव्या से कहा कि वो घर में कर क्या रही हैं, उनका खुद को कोई गेम प्लान ही नहीं है. करण जौहर ने दिव्या को कहा कि वो जितनी चीजें अक्षरा और मिलिंद को गेम खेलने के बारे में सिखाती हैं, अगर इतना ध्यान उन्होंने अपने गेम पर दिया होता, तो उनकी गेम अच्छी होती.
Bigg Boss: नेहा के अंडरगारमेंट्स पर दिव्या के भद्दे कमेंट, गौहर ने लगाई क्लास मगर हुईं ट्रोल
करण जौहर ने साफ शब्दों में कहा कि दिव्या सिर्फ दूसरों के मामलों में जबरदस्ती घुसती हैं उनकी अपनी खुद की कोई स्टोरी नहीं है. करण ने कहा कि दिव्या अपने गेम को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं, वो अपना गेम प्लॉट खो चुकी हैं. करण ने यह भी कहा कि जब कनेक्शन बदलने के मौका मिला था, तब उन्होंने किसी भी घरवाले को उनके साथ कनेक्शन बनाने के लिए नहीं मनाया. करण का यह भी मानना है कि दिव्या अपने गेम को सीरियस नहीं ले रही हैं. वहीं अब शो में सारे कनेक्शन टूट गए हैं. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दिव्या अग्रवाल अब बचे हुए समय में कुछ कमाल कर पाती हैं या नहीं.