scorecardresearch
 

बिग बॉस में क्यों आए पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा, वजह है सलमान खान-करण जौहर

म्यूजिक इंडस्ट्री से बिग बॉस में आने पर मिलिंद ने कहा- मैंने कुछ सोचा नहीं है. मैं बस मस्ती करूंगा. मुझे शो में करण जौहर सर और सलमान खान सर को देखने का मौका मिलेगा. ये ऊपर वाले का सिग्नल है कि मुझे ये चांस मिला है.

Advertisement
X
मिलिंद गाबा
मिलिंद गाबा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मिलिंद गाबा बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट है
  • मिलिंद अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं
  • मिलिंद करण जौहर के फेवरेट बनना चाहते हैं

यूथ सेंसेशन और फेमस सिंगर मिलिंद गाबा बिग बॉस ओटीटी में फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं. मिलिंद के गेम को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में मिलिंद सिंगर नेहा भसीन का कनेक्शन बने हुए हैं. वहीं शो में जाने से पहले मिलिंद ने अपने गेम प्लान और स्ट्रैटेजी के बारे में कई अहम बातें साझा की थीं. 

Advertisement

बिग बॉस को लेकर एक्साइडेट मिलिंद
Bollywoodlife को दिए इंटरव्यू में मिलिंद गाबा ने घर में जाने से पहले बताया था कि जब उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए ऑफर मिला था वो काफी एक्साइटेड थे. मिलिंद ने कहा- मुझे था कि मैं जो भी वहां जाकर करूंगा सही करूंगा, मुझे नहीं लगता कि मैं वहां जाकर नेगेटिव हो जाऊंगा. तो मेरा पहले रिएक्शन यही था कि चलो करते हैं ये बहुत एडवेंचरस होगा. 

म्यूजिक इंडस्ट्री से बिग बॉस में आने पर मिलिंद ने कहा- मैंने कुछ सोचा नहीं है. मैं बस मस्ती के लिए जा रहा हूं. मुझे शो में करण जौहर सर और सलमान खान सर को देखने का मौका मिलेगा. ये ऊपर वाले का सिग्नल है कि मुझे ये चांस मिला है. 

 Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी को फेवर करने पर करण जौहर पर भड़के यूजर्स, बताया 'Biased' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MusicMG🦉 (@millindgaba)

Indian Idol 12 Winner: ट्रॉफी जीतकर ट्विटर पर ट्रेंड पवनदीप राजन, लोग यूं दे रहे जीत की बधाई 

करण जौहर के फेवरेट बनना चाहते हैं मिलिंद
करण जौहर की होस्टिंग और उनके तीखे सवालों को फेस करने पर मिलिंद ने कहा- "मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. मैंने कभी किसी से कुछ छिपाया नहीं है और करण सर से मुझे स्टाइलिंग सीखने का मौका मिलेगा. मुझे फंकी कपड़ों का काफी क्रेज है. मैं स्टेज पर भी ऐसे फैंसी कपड़े पहनता रहता हूं. मुझे लगता है कि एक आर्टिस्ट होने के नाते वो मुझे सपोर्ट करेंगे. मैं उनका फेवरेट बनने की कोशिश करूंगा." 

ट्रॉफी जीतना चाहते हैं मिलिंद
मिलिंद ने कहा कि उन्हें सिर्फ ट्रॉफी दिख रही है. बीच में जो भी आएगा वो उसे हटा देंगे. यही उनकी स्ट्रैटेजी भी है. बता दें कि मिलिंद एक मशहूर पंजाबी सिंगर हैं. मिलिंद को 'नजर लग जाएगी', 'मैं तेरी हो गई', 'नाचूंगा ऐसे' और 'दिल्ली शहर' जैसे गानों के लिए जाना जाता है. 
 

Advertisement
Advertisement