scorecardresearch
 

BB OTT: अंकिता लोखंडे को अपना सबसे बड़ा सपोर्टर मानते हैं निशांत, कही ये बात

निशांत अपने गेम प्लान को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं और उनका ऐसा मानना है कि वे शो में लंबे समय तक टिके रहेंगे. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें किससे कितने सपोर्ट की उम्मीदें हैं. अंकिता लोखंडे के साथ भी अपनी बॉन्डिंग को लेकर निशांत ने बात की.

Advertisement
X
निशांत भट्ट, अंकिता लोखंडे
निशांत भट्ट, अंकिता लोखंडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निशांत भट्ट इस समय बिग बॉस का हैं हिस्सा
  • कहा अंकिता लोखंडे से मिलेगा सपोर्ट
  • बीबी ओटीटी में निशांत

कोरियोग्राफर निशांत भट्ट कई सारे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. वे मौजूदा समय में टीवी शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा हैं. बॉलीवुड समेत टीवी इंडस्ट्री से भी उनकी काफी जान-पहचान है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट भी मिलेगा. निशांत अपने गेम प्लान को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं और उनका ऐसा मानना है कि वे शो में लंबे समय तक टिके रहेंगे. एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें किससे कितने सपोर्ट की उम्मीदें हैं. अंकिता लोखंडे के साथ भी अपनी बॉन्डिंग को लेकर निशांत ने बात की.

Advertisement

निशांत का सपोर्ट करेंगी अंकिता

जब निशांत भट्ट से पूछा गया कि घर के बाहर उनके सपोर्ट में कौन होगा तो उन्होंने कहा कि- मुझे किसी को अपने लिए सपोर्ट में रेडी करने की जरूरत नहीं है. मेरा प्यार ही काफी है कि वे मेरे सपोर्ट में आएंगे. उन्हें पता है कि मैं ऐसा नहीं हूं जो किसी से भी मदद मागूंगा. ऐसा अगर होता है कि मुझपर कोई भारी पड़ने लगे अंदर तो फिर मेरे साथी मेरा ऐसा सपोर्ट करेंगे कि पूरी दुनिया देखेगी.

 

इन लोगों का भी लिया नाम 

जब उनसे पूछा गया कि वे किसी का नाम ले सकते हैं तो निशांत ने अंकिता लोखंडे का नाम लिया. निशांत ने कहा कि- अगर अंकिता को पता चला कि मुझे उसके सपोर्ट की जरूरत है तो फिर वो शो में भी आ सकती है. आकर शब्दों से ही मार देगी सबको कि मेरे निशु को तुम सबने ऐसा किया कैसे. साथ ही तुषार कालिया और शनाया इरानी भी मेरी मदद को तत्पर रहती हैं. इसके अलावा और भी कई सारे लोग हैं.

Advertisement

 वो स्टार जिन्होंने पर्दे पर रोमांस के अलावा दिखाया भाई-बहन का प्यार, नजर आई शानदार बॉन्डिंग

घर के अंदर कैसे डांस करेंगे निशांत

बता दें कि निशांत एक जाने-माने कोरियोग्राफर हैं और उनकी डांसिंग स्किल्स से तो सभी वाकिफ हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस के घर के अंदर अपनी डांसिंग को मिस करेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि- सुबह एक घंटा जो बिग बॉस के घर के अंदर सभी को जगाने के लिए म्यूजिक बजता है वो काफी है. उसी एक घंटे में मैं अपनी सारी कसर पूरी कर लूंगा. 

 

Advertisement
Advertisement