scorecardresearch
 

BB OTT: प्रतीक को टास्क में 'बेस्ट फ्रेंड' मूस ने दिया धोखा, फूट-फूटकर रोए, नेहा भसीन ने संभाला

प्रतीक शो में नेहा के अलावा मूस और निशांत को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और उनसे इमोशनली कनेक्ट हैं. लेकिन मूस का उन्हें छोड़कर दिव्या का साथ देना प्रतीक को अच्छा नहीं लगा. मूस की इस बात से प्रतीक शो में काफी टूटे और बिखरे हुए नजर आए. प्रतीक को लाइव टेलीकास्ट में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया, जिसके बाद नेहा भसीन ने उन्हें संभाला.  

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक बीबी ओटीटी के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं
  • प्रतीक का टूटा दिल
  • मूस से नाराज हुए प्रतीक

बिग बॉस ओटीटी के घर में कब कौन अपनी बात से पलट जाए, किसी का कुछ पता नहीं चलता है. ऐसा ही कुछ बीते दिन मूस जट्टाना ने भी किया. शो की शुरुआत में प्रतीक को अपना बेस्ट फ्रेंड कहने वाली मूस ने घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन से बचने वाले टास्क में दिव्या को बचाने के लिए के लिए अपने दोस्त प्रतीक का ही साथ छोड़ दिया, जिससे प्रतीक काफी दुखी नजर आए. 

Advertisement

मूस ने प्रतीक को टास्क में दिया 'धोखा'
दरअसल, बिग बॉस ने नॉमिनेशन से बचने के लिए पांचों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, मूस जट्टाना, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल  और दिव्या अग्रवाल को एक टास्क दिया था. इस टास्क में 3 लोगों को ऑटो के अंदर बैठना था, जबकि दो लोगों को बाहर रहना था. अंत में पांचवें राउंड के बाद जो तीन कंटेस्टेंट्स ऑटो में होते वो घर से बेघर होने से बच जाते. बाकी बचे हुए दो कंटेस्टेंट्स में से कोई एक एलिमिनेट होता. 

BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस 

इस टास्क में अपने बेस्ट फ्रेंड प्रतीक का साथ देने के बजाए मूस ने दिव्या का साथ दिया. टास्क के आखिरी राउंड में प्रतीक दिव्या और मूस के साथ नेहा भसीन को सेव करना चाहते थे, लेकिन नेहा ने प्रतीक को खतरे के डालकर खुद को सेव करना सही नहीं समझा. ऑटो में तीन लोग पूरे ना होने की वजह से बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया और पांचों कंटेस्टेंट्स में से कोई भी सेव नहीं हुआ. 

Advertisement

माही विज ने पति जय भानुशाली को इंस्टाग्राम पर किया ब्लॉक, एक्टर ने फैंस से कहा- मैसेज कर कराएं अनब्लॉक 

फूट-फूटकर रोए प्रतीक
प्रतीक शो में नेहा के अलावा मूस और निशांत को अपना बेस्ट फ्रेंड मानते हैं और उनसे इमोशनली कनेक्ट हैं. लेकिन मूस का उन्हें छोड़कर दिव्या का साथ देना प्रतीक को अच्छा नहीं लगा. मूस की इस बात से प्रतीक शो में काफी टूटे और बिखरे हुए नजर आए. प्रतीक को लाइव टेलीकास्ट में फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया, जिसके बाद नेहा भसीन ने उन्हें संभाला.  

 

Advertisement
Advertisement