scorecardresearch
 

BB OTT: राकेश ने शमिता शेट्टी को किया Kiss, गहरा हो रहा है कनेक्शन

शो के पहले हफ्ते में राकेश और शमिता एक दूसरे से ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है राकेश संग शमिता का कनेक्शन और बॉन्डिंग गहरी हो रही है.

Advertisement
X
राकेश और शमिता शेट्टी
राकेश और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता-राकेश शो में एक दूसरे का कनेक्शन हैं
  • शमिता-राकेश की अच्छी दोस्ती है
  • दोनों इस हफ्ते सेफ हो गए हैं

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी शो के पहले दिन से ही लाइमलाइट में बनी हुई हैं. कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई हो या फिर लड़ाई के बाद ब्रेकडाउन, शमिता बीबी ओटीटी के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शमिता शो में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. वहीं शो में राकेश बापट संग उनका स्ट्रॉन्ग होता कनेक्शन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. 

Advertisement

राकेश संग गहरा हो रहा शमिता का कनेक्शन
शो के पहले हफ्ते में राकेश और शमिता एक दूसरे से ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है राकेश संग शमिता का कनेक्शन और बॉन्डिंग गहरी हो रही है. राकेश और शमिता दोनों ही एक दूसरे के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. दोनों एक दूसरे की मदद के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं. 

क्या शमिता को पसंद करने लगे हैं राकेश?
बिग बॉस में राकेश शमिता के लिए काफी केयरिंग नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स बीते कुछ दिनों से राकेश और शमिता की स्ट्रॉन्ग होती बॉन्डिंग के बारे में चर्चा करते हुए देखे जा रहे है. वहीं, हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि राकेश शमिता के माथे पर किस करके उन्हें जगाते हैं. वहीं, शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट करण नाथ ने भी अपने इंटरव्यू में बताया कि राकेश और शमिता का कनेक्शन काफी गहरा हो रहा है और हाल ही में उन्होंने उसे किस करके प्यार से जगाया था. 

Advertisement

कौन जीतेगा BB OTT? शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट करण नाथ ने ये कहा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

करीना की इस आदत से इम्प्रेस सास शर्मिला टैगोर, बोलीं- बहुत खुश हूं कि वो मेरी बहू है

शमिता-राकेश ने एक दूसरे को दोबारा बनाया अपना कनेक्शन

हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों का ये मौका दिया था कि वो अपना कनेक्शन बदलकर किसी दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ नया कनेक्शन बना सकते हैं. नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल ने अपने कनेक्शन तोड़कर एक दूसरे के साथ नया कनेक्शन बना लिया. लेकिन शमिता और राकेश ने एक बार फिर से एक दूसरे को ही अपने कनेक्शन के रूप में चुना. 


दोनों की बॉन्डिंग देखकर ये तो साफ है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. घर में हर मुश्लिक समय में एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं. अब देखना होगा कि शो में राकेश और शमिता का कनेक्शन कितना आगे तक बढ़ता है. 

 

Advertisement
Advertisement