scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: घर पहुंच कर अपने डॉगी संग राकेश ने शेयर की फोटो, भांजी भी आईं नजर

शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी का स्वागत किया और उनके साथ की तस्वीरें शेयर कीं वहीं दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल ने बिगबॉस के घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया. अब एक्टर राकेश बापत ने भी घर से बाहर आने के बाद अपना पहला पोस्ट कर दिया है.

Advertisement
X
राकेश बापत
राकेश बापत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश बापट पहुंचे अपने घर
  • अपने डॉगी और भांजी संग आए नजर
  • फोटो पर शमिता ने भी किया रिएक्ट

बिग बॉस ओटीटी अब खत्म हो चुका है और कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर से निकलकर अपने-अपने घरों में पहुंच चुके हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी का स्वागत किया और उनके साथ की तस्वीरें शेयर कीं वहीं दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया. अब एक्टर राकेश बापट ने भी घर से बाहर आने के बाद अपना पहला पोस्ट कर दिया है. 

Advertisement

राकेश ने घर पहुंचकर शेयर की फोटो

एक्टर जब घर के अंदर थे तो उनसे मिलने के लिए उनकी भांजी आई हुई थीं. अब घर से बाहर आने के बाद राकेश ने अपनी भांजी संग फोटो शेयर की है. साथ में उन्होंने अपने पेट डॉग को भी गोद में ले रखा है. राकेश ने दो फोटो शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- जहां आपका दिल होता है वहीं आपका घर होता है. 6 हफ्ते घर में बिताने के बाद इस हैपी स्पेस में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. घर पर अपने कन्फर्ट जोन में हूं. फैमिली के साथ और Murphy के साथ जो मेरा साथ कभी नहीं छोड़ता. ❤ #home #family #goodtimes #happiness.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raqesh Bapat (@raqeshbapat)

शमिता ने किया कमेंट

राकेश की इस क्यूट फोटोज पर शमिता ने भी रिएक्ट किया है और हार्ट इमोजी शेयर किया है. जब राकेश की भांजी बिग बॉस के घर पर उनसे मिलने आई थीं तो उस दौरान उन्होंने दिव्या और शमिता का भी शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने दिव्या को अन्नपुर्णा कहा था. क्योंकि दिव्या हमेशा राकेश के खाने का ध्यान रखती थीं. उन्होंने शमिता की भी तारीफ की थी क्योंकि शमिता ने हर मुश्किल परिस्थिति में राकेश का सपोर्ट किया था.

Advertisement

Kareena Kapoor के बर्थडे पर बहन Karisma Kapoor ने शेयर कीं बचपन की थ्रोबैक फोटोज, लिखा- बेस्ट सिस्टर 

रिद्धि संग हुआ राकेश का तलाक

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापट की बॉन्डिंग शमिता और दिव्या दोनों के साथ सुर्खियों में रही. राकेश की वजह से ही शमिता और दिव्या के बीच भी मनमुटाव देखने को मिला. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही राकेश बापट और रिद्धी डोगरा के बीच तलाक की खबरें सामने आई थीं. मगर इसके बाद भी रिद्धी अपने एक्स हसबैंड राकेश को सपोर्ट करती नजर आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement