scorecardresearch
 

रिद्धिमा को बिग बॉस के लिए परफेक्ट नहीं मानती थीं उनकी मां, वजह है खास

रिद्धिमा ने कहा, "मेरी मां हमेशा मुझे कहती थीं कि ये शो मेरे लिए नहीं है, क्योंकि मैं एक सेंसिटिव इंसान हूं. मेरी मां को लगता था कि मैं शो में सर्वाइव नहीं कर सकती हूं, क्योंकि मैं इमोशंस में बह जाती हूं. लेकिन लाइफ के दूसरे ही प्लान थे."

Advertisement
X
रिद्धिमा पंडित
रिद्धिमा पंडित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी 24/7 लाइव है
  • रिद्धिमा पंडित शो में शामिल हुई हैं
  • फैंस रिद्धिमा को पसंद कर रहे हैं

बिग बॉस ओटीटी में 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बबली और जोली नेचर वाली रिद्धिमा को 24/7 लाइव देखकर फैंस काफी खुश हैं. हालांकि, शो में रिद्धिमा की एंट्री फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रही है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले रिद्धिमा ने बताया कि उन्होंने शो के लिए हां क्यों कहा है. 

Advertisement

बिग बॉस को लाइफ चैंजिंग अवसर मानती हैं रिद्धिमा

स्पॉटबॉय में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, घर में जाने से पहले अपने एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया, "बिग बॉस किसी भी एक्टर के लिए एक लाइफ चैंजिंग मौका है. मैं खुद को लकी समझती हूं कि मेरे करियर की शुरुआत में ही मुझे ये ऑफर किया गया है. मैं और मेरी फैमिली इस शो के फैन हैं. हालांकि, वो अक्सर मेरे बिग बॉस के घर में जाने की बात पर मजाक बनाते थे." 

रिद्धिमा पंडित ने आगे कहा, "बिग बॉस को मैं पहले तुरंत ना कहती, क्योंकि इस शो में आप बाहरी दुनिया से बिल्कुल दूर हो जाते हैं. मेरे लिए मेरी फैमिली, फ्रेंड्स और सोशल लाइफ से अलग होना मुश्किल होता है."

बिना ब्लाउज के ग्रीन साड़ी में मौनी रॉय का छाया स्टनिंग लुक, PHOTOS 

Advertisement

 

खुद को ऐसे फिट रखती हैं मीरा राजपूत, शेयर की इंटेंस वर्कआउट की फोटो 

बिग बॉस में जाने को लेकर एक्ट्रेस की मां ने कही थी ये बात

रिद्धिमा ने कहा, "मेरी मां हमेशा मुझे कहती थीं कि ये शो मेरे लिए नहीं है, क्योंकि मैं एक सेंसिटिव इंसान हूं. मेरी मां को लगता था कि मैं शो में सर्वाइव नहीं कर सकती हूं, क्योंकि मैं इमोशंस में बह जाती हूं. लेकिन लाइफ के दूसरे ही प्लान थे. मुझे लगता है कि पेंडेमिक ने मुझे कई तरह से बदल दिया है. मैं काम पाकर खुद को ग्रेटफुल समझती हूं."

बता दें कि कुछ समय पहले रिद्धिम पंडित की मां का निधन हो गया था. मां के निधन से एक्ट्रेस की फैमिली को गहरा सदमा पहुंचा था. रिद्धिमा ने कहा, "अगर मां होतीं तो शायद चीजें आज थोड़ी अलग होतीं. अगर ऑफर आता भी तो शायद मैं इसके बारे में नहीं सोचती, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार हूं. "


 

Advertisement
Advertisement