शमिता शेट्टी और राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी के सबसे क्यूट और अडोरेबल कनेक्शन में से एक हैं. फैंस शमिता और राकेश की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार तो पहले ही जाहिर हो गया था. लेकिन अब हाल ही के एपिसोड में शमिता शेट्टी ने राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर दिया है. शमिता ने नेहा भसीन को बताया कि वो राकेश को पसंद करती हैं और राकेश भी उनके लिए ऐसा ही महसूस करते हैं.
दरअसल, नेहा और शमिता एक दूसरे से राकेश संग एक्ट्रेस के कनेक्शन के बारे में बात करती हैं. तब नेहा शमिता से पूछती हैं कि क्या वो लोग एक दूसरे को लाइक करते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है. इसके जवाब में शमिता कहती हैं हां वो और राकेश एक दूसरे को पसंद करते हैं और ये दिखता भी है. शमिता ने बताया कि राकेश एक अच्छे इंसान हैं और उन्हें वो काफी अच्छे लगते हैं.
शमिता को कंफ्यूज भी लगते हैं राकेश
शमिता ने नेहा को यह भी बताया कि वो राकेश को पसंद तो करती हैं लेकिन वो उन्हें लेकर कंफ्यूज भी हैं. शमिता ने कहा कि राकेश उन्हें काफी कंफ्यूज इंसान लगते हैं. राकेश की कंफ्यूज पर्सनालिटी उनके लिए काफी डिस्टर्बिंग हो जाती है. शमिता ने कहा कि वो खुद कंफ्यूज नहीं हैं. लेकिन राकेश अपने आप में कंफ्यूज हैं.
BB OTT: मूस जट्टाना ने दिव्या अग्रवाल के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने दी थप्पड़ मारने की धमकी
संजना सांघी का मालदीव में 25वां बर्थडे सेलिब्रेशन, समंदर की लहरों के बीच काटा केक
शमिता को चाहिए ऐसा पार्टनर
शमिता ने कहा कि राकेश पहले उनका हाथ पकड़ते थे. मॉर्निंग हग देते थे, लेकिन जबसे उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट्स ने टोकना शुरू किया है, तो उन्होंने यह सब बहुत कम कर दिया है. शमिता ने यह भी कहा कि वो इस उम्र में आकर फ्लर्टिंग नहीं करना चाहती हैं. अगर कोई उनकी लाइफ में आएगा तो रहने के लिए आएगा.
शमिता ने बताया कि वो ऐसा पार्टनर चाहती हैं कि जो उनके साथ को लेकर प्राउड फील करे. उनको एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी वाला पार्टनर चाहिए, जिसको वो लुकअप कर सकें. लेकिन राकेश उन्हें कंफ्यूज लगते हैं. अब देखना होगा कि शो में राकेश और शमिता की क्यूट लव स्टोरी कहां तक आगे बढ़ती है.