शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन बिग बॉस ओटीटी के हाउस में सबसे ज्यादा अडोरेबल है. शमिता और राकेश के बीच का बॉन्ड हर गुजरते दिन के साथ स्ट्रॉन्ग हो रहा है. राकेश का नाम सुनते ही शमिता ब्लश करने लगती हैं. दोनों के बीच बढ़ रही खूबसूरत केमिस्ट्री फैंस को भी काफी अच्छी लग रही है. राकेश और शमिता एक दूसरे से अपने दिल की हर बात शेयर करते हैं. अब बीते दिन लाइव एपिसोड में शमिता राकेश से बच्चों के बारे में बात करती हुई दिखाई दीं.
शमिता को है बच्चों की ख्वाहिश
लिविंग एरिया में राकेश से बात करते हुए शमिता ने कहा- "मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे बच्चे चाहिए. फिर मुझे लगता है कि अब इस उम्र में दो बच्चे. लेकिन फिर आप किसी एक के साथ अनफेयर नहीं हो सकते हैं." इसके बाद दोनों लंबा पोज लेते हैं एक दूसरे की तरफ देखते हैं.
शमिता और राकेश के फैन ने उनकी बातचीत की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, "शमिता-राकेश बच्चों के बारे में डिस्कस कर रहे हैं और उसके बाद का ऑकवर्ड साइलेंस. ये शिप (शमिता-राकेश का कनेक्शन) हर दिन और ज्यादा रियल हो रही है."
शमिता शेट्टी ने राकेश के लिए अपने फैमिली लेटर की दी कुर्बानी, एक्टर को सेव कर खुद हुईं नॉमिनेट
#ShaRa discussing kids and the awkward silence after that ❤️ This ship is getting real everyday 🧿 #ShamitaShetty #RaqeshBapat pic.twitter.com/sACZN5wThc
— ShaRa 💕 (@true2myfavs) August 30, 2021
राकेश को लेकर पोजेसिव हैं शमिता!
राकेश के लिए शमिता की लाइकिंग साफ तौर पर दिखाई देती है. शमिता राकेश को लेकर काफी पोजेसिव भी दिखती हैं. राकेश जब भी दिव्या से बात करते हैं तो शमिता गुस्सा हो जाती हैं. इस बात को लेकर सभी घरवाले शमिता और राकेश का मजाक भी उड़ाते हैं.
मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं श्रुति हासन, शेयर कीं Unseen थ्रोबैक फोटोज
राकेश को बचाने के लिए खुद नॉमिनेट हुईं शमिता
वहीं बीते दिन राकेश को नॉमिनेशन से सेव करने के लिए शमिता ने अपनी फैमिली का लेटर बिना पढ़े ही फाड़ दिया और खुद घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गईं. इसके अलावा जब बिग बॉस ने कनेक्शन्स को मौका दिया कि वो अपना पार्टनर बदल सकते हैं तो शमिता ने साफ शब्दों में कहा कि वो राकेश के अलावा किसी और के साथ कनेक्शन नहीं बनाना चाहती हैं.