बिग बॉस ओटीटी में कनेक्शन थीम इस बार कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान पर काफी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि, हर गुजरते दिन के साथ शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन गहरा हो रहा है. शमिता और राकेश के कनेक्शन की इंटेंसिटी अब फैंस को भी साफ तौर पर दिखाई देने लगी है और फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं.
कंटेस्टेंट्स के लिए फैमिली से आए लेटर
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में बड़े की अलग अंदाज में घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेशन हुए. दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को उनके घर से आए लेटर दिए. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट था. किसी एक कनेक्शन के एक पार्टनर को ही फैमिली से आया लेटर मिल सकता था और जो लेटर लेगा वहीं नॉमिनेट होने से बच सकता था, जबकि दूसरा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा.
BB OTT: प्रतीक के एब्स से इंप्रेस नेहा बोलीं- सिर्फ यही कनेक्शन नहीं होना चाहिए, मिला ये जवा
'हाय दीदी...' शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा को दिखाया 'आईना', कहा-पीड़ित लड़कियों से हमदर्दी दिखाएं
शमिता ने राकेश के लिए खुद को किया नॉमिनेट
शमिता और राकेश के कनेक्शन को जब बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाया तो उनसे पूछा गया कि कौन सेव होना चाहता है और कौन नॉमिनेट. ऐसे में राकेश को सेव करने के लिए शमिता ने अपनी फैमिली से आया लेटर बिना पढ़े ही फाड़ दिया और अपने कनेक्शन को सेव करके खुद नॉमिनेट हो गईं. इसके बाद राकेश और शमिता दोनों ही इमोशनल नजर आए और दोनों ने रोते हुए एक दूसरे को गले लगाकर सहारा दिया.
राकेश ने शमिता से कहा कि उन्हें अपनी फैमिली का लेटर फाड़ने से पहले बात कर लेनी चाहिए थी. हालांकि, शमिता ने कहा कि वो गिल्टी फील न करें. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. इससे ये तो साफ है कि शमिता और राकेश के बीच का कनेक्शन काफी स्ट्रॉन्ग हो गया है.