बिग बॉस ओटीटी में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स की हर दिन एक दूसरे के साथ इक्वेशन बदल रही हैं. शो में शमिता शेट्टी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं. शो में शुरुआत से ही शमिता ने निशांत भट्ट से थोड़ी दूरी बनाई हुई है. अब एक पनिशमेंट टास्क के दौरान शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट आपस में एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दिए.
निशांत पर भड़कीं शमिता
दरअसल, शमिता शेट्टी अपने कनेक्शन राकेश बापट संग पनिशमेंट टास्क करती हैं. इसी बीच निशांत दूसरे कंटेस्टेंट्स से चुपके से कुछ कहते हैं. निशांत की यह हरकत शमिता को पसंद नहीं आती है और वो उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगती हैं. लड़ाई करते हुए शमिता काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. शमिता गुस्से में निशांत को सांप भी बोलती हैं.
दिव्या अग्रवाल को 'दोगली' मानती हैं उर्फी जावेद, बोलीं- वो मुझसे जलती हैं
पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक
इन कंटेस्टेंट्स को मिला पनिशमेंट टास्क
बिग बॉस ने प्रतीक-अक्षरा और शमिता-राकेश के कनेक्शन को एक पनिशमेंट टास्क 'कोहलू का बैल' दिया था. इसमें इन चारों कंटेस्टेंट्स को बिना रुके गार्डन एरिया में मशीन को चलाना था.
गहरी हो रही निशांत-मूस की दोस्ती
हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस ओटीटी के घर में रोमांस की हवा चलने लगी है. निशांत और मूस की दोस्ती हर गुजरते दिन के साथ गहरी हो रही है. दोनों एक दूसरे को लाइक करने लगे हैं. दोनों की बॉन्डिंग एक दूसरे के साथ काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रही है.