scorecardresearch
 

BB OTT: नेहा भसीन पर शमिता शेट्टी ने बरसाया प्यार, सिंगर के लिए लिखा स्पेशल नोट

नेहा और शमिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे संग शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और एक दूसरे के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है. शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन के लिए अपनी पोस्ट में लिखा- "कुछ लोग बस आते हैं और हमारी जिंदगी में इतना खूबसूरत असर डालते हैं." 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी और नेहा भसीन
शमिता शेट्टी और नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • नेहा ने भी शमिता के ली की प्यारी पोस्ट
  • शमिता-नेहा की दोस्ती और गहरी हो रही है

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन की दोस्ती और खूबसूरत बॉन्ड की खूब सराहना की गई थी. शो में शमिता और नेहा हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए देखी गईं. दोनों का बॉन्ड शो में काफी स्ट्रॉन्ग हो गया था. अब शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार बरसा रही हैं. 

Advertisement

नेहा भसीन के लिए शमिता शेट्टी का स्पेशल नोट

दरअसल, नेहा और शमिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दूसरे संग शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है और एक दूसरे के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है. शमिता शेट्टी ने नेहा भसीन के लिए अपनी पोस्ट में लिखा- "कुछ लोग बस आते हैं और हमारी जिंदगी में इतना खूबसूरत असर डालते हैं." 

शमिता ने आगे लिखा- "डार्लिंग तुम उनमें से एक हो जिसे मैं हमेशा प्यार करूंगी और जिसे संजो कर रखूंगी. बीबी हाउस में मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया. तुम्हारी वजह से मैं थोड़ा ज्यादा हंसी, थोड़ा कम रोई और बहुत ज्यादा मुस्कुराई. तुम्हारी खूबसूरत आवाज कभी-कभी मेरे दर्द भरे दिल पर मरहम की तरह काम करती थी." शमिता ने अपनी पोस्ट में हमेशा नेहा भसीन को सपोर्ट करने का भी वादा किया है.

Advertisement

 Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी होंगी सलमान खान के शो का हिस्सा, प्रतीक-निशांत संग करेंगी एंट्री! 

बिकिनी लुक्स से इंटीमेट सीन तक, जब TV की 'संस्कारी बहू' हिना खान ने बोल्ड अंदाज से उड़ाए फैंस के होश

नेहा भसीन ने भी शमिता के लिए लिखा खास नोट
नेहा भसीन ने भी शमिता शेट्टी संग शो की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए एक खास नोट लिखा है. नेहा ने लिखा- "शमिता शेट्टी आई लव यू. उस पागल घर में तुम मेरी सनशाइन थीं. तुमने मुझे संभाला प्यार किया, मुझे समझा और अब बाहर भी तुम वैसे ही हो. मैं सिर्फ प्यार की भाषा समझती हूं और तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड वही भाषा बोलती हो. "

बता दें कि इससे पहले भी नेहा भसीन ने शमिता शेट्टी संग अपनी एक फोटो शेयर की थी. बिग बॉस ओटीटी के बाद दोनों के दूसरे संग टाइम बिता रही हैं और अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट कर रही हैं. बिग बॉस के घर में बनी कुछ यादगार दोस्ती में नेहा और शमीता की दोस्ती को भी हमेशा याद किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement