scorecardresearch
 

BB OTT: अक्षरा सिंह ने करण जौहर पर उठाए सवाल, 'टीम के लोग ऑडियंस बनकर पूछते हैं सवाल'

बिग बॉस के एक फैन पेज पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो तेजी से वारल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा ने खुलासा किया कि जिन ऑडियंस के सवालों को लेकर करण जौहर ने उन्हें लताड़ा था, वो लोग दर्शक नहीं, बल्कि टीम के ही मेंबर थे. 

Advertisement
X
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा बीबी ओटीटी से बाहर हो गई हैं
  • अक्षरा ने शो पर सवाल उठाए हैं
  • अक्षरा को करण जौहर ने लताड़ा था

बिग बॉस पर यूं तो कई बार बायस्ड होने के आरोप लगाए गए हैं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत से करण जौहर को भी शमिता और नेहा भसीन के लिए बायस्ड बताकर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच हाल ही में बीबी ओटीटी से एलिमिनेट हुई अक्षरा सिंह ने शो को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जो बिग बॉस पर कई सवाल खड़े कर रहा है. 

Advertisement

अक्षरा सिंह ने शो को लेकर किया बड़ा खुलासा
बिग बॉस के एक फैन पेज पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा ने खुलासा किया कि जिन ऑडियंस के सवालों को लेकर करण जौहर ने उन्हें लताड़ा था, वो लोग दर्शक नहीं, बल्कि टीम के ही मेंबर थे. 

अक्षरा वीडियो में कह रही हैं, "लोगों को दर्शक बनाकर सवाल पुछवाए गए. वो कुछ लोग टीम के ही मेंबर हैं. वो कोई ऑडियंस नहीं थी. उन लोगों के चेहरे मेरे जाने पहचाने थे. तो एकदम से मैं ब्लैंक हो गई. मैंने बोला ये क्या हो रहा है. जब अचानक से आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया ही नहीं."

BB OTT: Akshra Singh पर भड़के Karan johar, Neha Bhasin के लिए अपशब्द बोलने पर खूब लताड़ा 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

BB OTT: Akshara Singh के एलिमिनेशन पर करण जौहर पर भड़के यूजर्स, बोले- शर्म करो, शमिता को ही विनर बना दो 

संडे का वार एपिसोड में करण ने अक्षरा को लगाई थी फटकार
इस संडे का वार एपिसोड में करण जौहर अक्षरा सिंह पर भड़कते हुए नजर आए थे. दरअसल, शो में अक्षरा ने नेहा भसीन के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर ऑडियंस ने उनसे सवला पूछे थे. दर्शकों के सवाल पूछते हुए करण ने अक्षरा को एक महिला होकर दूसरी महिला के बारे में इतना गंदा बोलने पर जमकर फटकार लगाई थी. लेकिन अब अक्षरा ने खुलासा किया है कि सवाल पूछने वाले लोग दर्शक नहीं थे, बल्कि शो के ही टीम मेंबर थे. अब देखना होगा कि अक्षरा की इस बात पर करण जौहर का कोई रिएक्शन आता है या नहीं. 


 

Advertisement
Advertisement